Haryana: असिस्टेंट प्रोफेसर को CM सैनी का तोहफा, नए साल में सबकी नौकरी होगी सुरक्षित
Haryana News: विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों (Assistant Professors) के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professors) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित करने का वादा किया है। इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा। किसी सहायक प्राध्यापक को बाहर नहीं किया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (Hukata) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: हरियाणा के लोगों को CM सैनी का तोहफा, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का होगा फ्री इलाज

पंचकूला (Panchkula) में माता मनसा देवी गोशाला में स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि मैंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी कहा था कि विधानसभा के करीब 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देंगे। रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार हमारी सरकार नहीं जाने देगी।
गेस्ट टीचर को सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है सैनी सरकार
आपको बता दें कि हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मुख्यमंत्री सैनी को बताया कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन और गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
ज्यादातर अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर काफी समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा से भी आगे निकल चुके हैं। आपको बता दें कि विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर और विद्यालयों के गेस्ट टीचर को मौजूदा सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है।
केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित हैं। अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी से मिलकर हमारी उम्मीदें बढ़ी है कि प्रदेश सरकार हमें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का नायब तोहफा जल्द देगी।

