Haryana Election में कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 90 सीटों पर चर्चा की है।
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress Candidates) की सूची जल्द आने वाली है। कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक में 90 सीटों पर चर्चा की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। हरियाणा में कांग्रेस (Congress) अपनी पार्टी के अधिकतर मौजूदा विधायकों को विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। सिर्फ 3 से 4 विधायक ऐसे हैं, जिनके टिकट पर तलवार लटकी हुई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Congress में CM चेहरा कौन होगा..कुमारी शैलजा समेत कई नाम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक में दावेदारों की छंटनी करने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार कर लिए गए हैं। करीब 3 दर्जन पैनल सिंगल नाम के हैं, जबकि कुछ पैनल 2 से लेकर 4 दावेदारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव जीतने की संभावना वाले दावेदारों को टिकट मिलेंगे। इसमें किसी नेता का कोटा सिस्टम नहीं चलेगा। दो सितंबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिंगल नाम वाले पैनल मंजूरी के लिए रख दिए जाएंगे।
Congress दावेदारो के नाम पर चला मंथन
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के प्रभारी दीपक बाबरिया, पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कांग्रेस दावेदारों के नाम पर मंथन चल रहा है। पिछले 3 दिनों से चल रही हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 90 सीटों पर दावेदारों की छंटनी कर ली गई है।
पिछले दो साल में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए करीब चार दर्जन पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और प्रमुख नेताओं को भी पार्टी टिकट देगी, लेकिन जीत की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब तीन दर्जन सीटों पर सिंगल नाम के पैनल तैयार हो गए हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी की चौथे दिन की बैठक में होगी चर्चा
इन पैनल को तैयार कराने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) की पसंद-नापसंद का विशेष ख्याल रखा गया है। शनिवार को फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की चौथे दिन बैठक होगी, जिसमें एक बार फिर सभी सीटों के पैनल पर फाइनल चर्चा की जाएगी।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan) के अनुसार दो सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, जिसमें हरियाणा के पैनलों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिंगल नाम वाले पैनलों को मंजूरी मिल सकती है। चौधरी उदयभान के अनुसार कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि सभी विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल तैयार कर ही केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाए।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: मौजूदा विधायकों पर दांव खेलेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में फैसला
5 सितंबर से पहले होगी नामों की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस (Congress) के सभी वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वरुण चौधरी मुलाना, जय प्रकाश जेपी और सतपाल ब्रह्मचारी से स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन कर बात कर उनकी राय ले चुके हैं। चौधरी उदयभान ने बताया कि पांच सितंबर से पहले-पहले सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि सभी विधायकों को हर हाल में टिकट मिलेंगे, लेकिन अधिकतर मौजूदा विधायकों की दावेदारी बनी रहती है।
हमें लगता है कि हमारी पार्टी के विधायकों की दावेदारी मजबूत है और उनके विरुद्ध फील्ड में किसी तरह का विपरीत माहौल भी नहीं है। यदि किसी के विरुद्ध ऐसी कोई जानकारी सामने आई तो उनके स्थान पर किसी और मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे।