Haryana Election

Haryana Election: हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर ये फैसला

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

कांग्रेस की Haryana इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को बैठक की

Haryana Election: कांग्रेस की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को बैठक की, जिसमें इस बात पर जोर दिया कि टिकट बंटवारे में उन लोगों को तवज्जो मिलेगी, जिनके जीतने की संभावना ज्यादा है और जो पार्टी के प्रति वफादार हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में संभावित उम्मीदवारों और तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। स्क्रीनिंग कमेटी 30 अगस्त तक अपना काम खत्म कर लेगी। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में राहुल गांधी के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Haryana News: गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत इन 29 सीटों पर कब होगा मतदान?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा शामिल हुईं। तीनों नेता मंच पर एक साथ बैठे> इसके जरिये हरियाणा कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की।

हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 1 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर शुरू हो गया है।

इससे पहले सोमवार (19 अगस्त) को टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हरियाणा समेत चार राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की थी। कांग्रेस का दावा है कि इन चारों राज्यों में पार्टी को जीत मिलेगी।

राहुल गांधी ने टिकट बंटवारे पर क्या कहा?

इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निर्देश दिया कि साफ छवि और योग्य उम्मीदवारों का चयन हो। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि टिकट बंटवारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, न की सिफारिश वाले बाहर नेताओं को। इसके साथ ही उन्होंने टिकट बंटवारे में सामाजिक न्याय का भी ध्यान रखने की सलाह दी थी।

ये भी पढ़ेः Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का CM कुर्सी पर दावा..बोले न टायर्ड हूं और ना रिटायर्ड

Haryana Election
Pic Social Media

हरियाणा विधानसभा चुनाव ये है शेड्यूल

बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। प्रदेश के सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।