Haryana में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा दावा किया है।
Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बड़ा दावा किया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि बीजेपी ने आनन-फानन में जेजेपी से गठबंधन तोड़ा, मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक को बदला, चुनाव की तारीख बदलने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) को अर्जी दी। इससे साफ है कि बीजेपी चुनाव (BJP Elections) से घबराई हुई है और चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: क्या चुनाव में AAP-JJP का होगा गठबंधन?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने रविवार को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान बीजेपी पर जुबानी हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
समालखा विधानसभा क्षेत्र में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ (Haryana Demands Accounts) अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है, इसलिए बीजेपी ने आनन-फानन में जेजेपी से गठबंधन तोड़ा, मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक को बदला, चुनाव की तारीख बदलने के लिए चुनाव आयोग को अर्जी दी। इससे सह साफ है कि बीजेपी चुनाव से घबराई हुई है और छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के शासनकाल में अपराध, बेरोजगारी और नशीले पदार्थ की तस्करी बढ़ी है। कांग्रेस, बीजेपी से उनके पिछले 10 सालों के कामों का हिसाब मांग रही है, लेकिन भाजपा जवाब देने की बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि है। दूसरी तरफ कांग्रेस की जीत तय है और जनता समय आने पर जवाब देगी। इस बार उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम सामने आने वाले हैं।
टिकट वितरण पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
टिकट वितरण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि टिकट बांटने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे सभी उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व अपना अंतिम फैसला लेता है। कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा कि कौन प्रदेश को मजबूत सरकार दे सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।
BJP चुनाव टालने की कर रही साजिश: दीपेंद्र हुड्डा
इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने सोशल मीडिया X पर लिखा था, “हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिए जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार, इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
हरियाणा के मतदाता बेहद जागरूक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।”
बता दें कि हरियाणा (Haryana) में नई सरकार के गठन के लिए 01 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।