Haryana Election

Haryana Election: मौजूदा विधायकों पर दांव खेलेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में फैसला

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana Election में कांग्रेस मौजूदा विधायकों पर दांव खेलेगी।

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने वाले दावेदारों की छंटनी शुरू कर दी है। 4 से 5 दिन तक चलने वाली स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक के पहले दिन राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए आए आवेदनों पर चर्चा शुरू हो गई। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पहले दिन करीब डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। यह वे दावेदार हैं, जिनके टिकटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: हरियाणा से चुनाव लड़ सकते हैं रणदीप सुरजेवाला..लिस्ट से पहले ही ठोका दावा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening Committee) की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति के पास सभी पैनल एक साथ भेजे जाएंगे। कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अजय माकन हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी कमेटी के सदस्य हैं।

चुनाव लड़ने के लिए आए 2,556 आवेदन

लगातार 2 दिन तक टलने के बाद बुधवार को नई दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आरंभ हुई, जिसमें चुनाव लड़ने के लिए आए सभी 2,556 आवेदनों को रखा गया।

प्रत्येक आवेदन के साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी (Haryana Congress Committee) की ओर से एक टिप्पणी अलग से दर्ज की गई थी, जिससे आवेदन करने वाले के दावे और हरियाणा कांग्रेस कमेटी के दावे का मिलान किया जा सके।

कई दावेदार ऐसे हैं, जिन्होंने कांग्रेस में 10 से 30 साल पूर्व से काम करने का दावा कर रखा है। जबकि पार्टी के पास ऐसी रिपोर्ट है कि उन्हें पार्टी में आए ज्यादा समय नहीं हुआ और बीच में वह पार्टी छोड़कर भी चले गए थे, लेकिन उन्होंने फिर भी टिकट के लिए आवेदन किए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Haryana Election: कांग्रेस का बड़ा दावा, दीपेंद्र हुड्डा बोले- BJP चुनाव से घबराई हुई है

कांग्रेस के मौजूदा 28 विधायकों की सीटों पर हुई चर्चा

स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक में सबसे पहले कांग्रेस के मौजूदा 28 विधायकों की सीटों पर चर्चा हुई। करीब 16 से 18 नामों पर टिकट के लिए सहमति बना ली गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मौजूदा विधायकों के टिकट काटे ही जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के विरुद्ध ग्राउंड पर एंटी इनकम्बेंसी है और आपराधिक रिकॉर्ड बना है तो उसे टिकटों में नजरअंदाज किया जाएगा अन्यथा पार्टी की कोशिश रहेगी कि हर जीतने वाले विधायक को पार्टी विधानसभा के चुनावी रण में उतारे। दीपक बाबरिया का कहना है कि शनिवार तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में चर्चा का दौर चलेगा।