Haryana Election

Haryana Election: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट..टेंशन में कांग्रेस!

Haryana Congress चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP पार्टी ने अब 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है।

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अब 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इससे पहले सोमवार को उसने 20 कैंडिडेट्स का ऐलान किया था और बताया था कि उसका कांग्रेस (Congress) का साथ गठबंधन नहीं हो सका है। ऐसे में वह सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स (Candidates) उतारने पर विचार कर रही है। राज्य की सभी 90 सीटों पर नामांकन (Nomination) की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
ये भी पढ़ेः AAP ने हरियाणा में जारी की पहली लिस्ट..जानिए किसकी लगी लॉटरी?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें सधौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हावा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभास चंदेला का नाम घोषित किया गया है।

AAP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अकेले चुनाव लड़ने जा रही थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस संग गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, लेकिन दोनों के बीच इस पर सहमति नहीं बन सकी। जिसके बाद पार्टी ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लेते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। फिर अब दूसरी सूची आ गई है। चर्चा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी कम से कम 50 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

बता दें कि हरियाणा (Haryana) की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।