Haryana Election का डंका बज चुका है। प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
Haryana Election: हरियाणा चुनाव का डंका बज चुका है। इस सियासी अखाड़े में जीत के लिए तमाम दांव-पेंच लगाए जा रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) अब तक उम्मीदवारों के साथ स्टार प्रचारकों की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में अब पार्टी जार शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (State Congress President Uday Bhan) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को इस बार 70 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: कांग्रेस की तीसरी-चौथी लिस्ट जारी, कैथल से सुरजेवाला के बेटे को टिकट, देखिए पूरी लिस्ट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) चुनाव नजदीक है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि ‘कांग्रेस (Congress) पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। हम जहां भी जाते हैं वहां भारी भीड़ उमड़ रही है। साल 2005 में कांग्रेस पार्टी को 67 सीटें मिली थीं और अब हमें उससे भी ज्यादा समर्थन मिल रहा है, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।’
वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है। जबकि विपक्षी दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जजपा-आजाद समाज पार्टी और इनेलो-बसपा शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Haryana News: AAP ने जारी की छठी लिस्ट..पढ़िए किसे मिला टिकट?
एक नजर साल 2019 के आंकड़े पर
बता दें हरियाणा (Haryana) में 2019 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं और वह 45 के बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई। कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं थी। दुष्यंत चौटाला की जेजपी ने बीजेपी को 10 विधायकों का महत्वपूर्ण समर्थन दिया और पार्टी को दूसरी बार सत्ता में आने में मदद की। लेकिन, इस बार बीजेपी एक दशक के सत्ता विरोधी लहर और अंदरूनी कलह से जूझ रही है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।