Haryana Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर (Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkar) और संविधान (Constitution) में भाजपा की कोई आस्था नहीं है। उन्होंने हरियाणा की जनता, विशेषकर रूप से दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हरियाणा को फिर नंबर-एक बनाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाएं।
अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से हुई।कुछ समय के लिए वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि भाजपा की देश के संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति कोई आस्था नहीं है। भाजपा जाति और धर्म का सहारा लेती है, लोगों को बांटने का काम करती है।
ये भी पढ़ेंः MP News: सिंग्रामपुर में Mohan Yadav कैबिनेट बैठक, लेंगे कई अहम फैसले
वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बाबा साहेब अंबेडकर (Saheb Ambedkar) के आदर्शों, सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और संविधान एवं आरक्षण को बचाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया है। राहुल गांधी ने यात्रा निकालकर लोगों को एक करने का काम किया है। आज वह देश जोड़ने और संविधान बचाने की लड़ाई में फिर से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: कांग्रेस के पर्ची-खर्ची सिस्टम को भाजपा ने खत्म किया- CM Dhami
वहीं, अजय माकन (Ajay Makan) ने तंवर (Tawar) को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तंवर के कांग्रेस में शामिल होने से संविधान को बचाने, बाबा साहेब अंबेडकर (Saheb Ambedkar) के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। अशोक तंवर के समृद्ध अनुभव को देखते हुए उनके कांग्रेस में दोबारा शामिल होने से पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।