Haryana के CM Nayab Saini ने हरियाणा के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। बता दें कि अगस्त माह से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपये, स्नातक को 1500 से 2000 रुपये तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपये की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana: हरियाणा को मिली विकास परियोजनाओं की नायाब सौगात: CM Nayab Saini
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि घोषणा से प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।
10 हजार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण
सीएम सैनी ने कहा कि कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और कांट्रैक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख तक के ठेके ले सकेंगे।
आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी के नेटवर्किंग, मोबाइल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
ये भी पढ़ेः Haryana Election:विधानसभा चुनाव के लिए EC ने की समीक्षा बैठक
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण
सीएम नायब सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने प्रभाव से समाज में परिवर्तन लाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार हो सके। युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी, देश व प्रदेश उतना ही लाभान्वित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषित नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक 500 महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा।
ड्रोन खरीदने पर 8 लाख की सब्सिडी
उन्होंने ड्रोन व उपकरण खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम आठ लाख रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ की लागत आएगी।