CM Naib Singh Saini

Haryana पुलिसकर्मियों को CM नायब सिंह सैनी का तोहफा..महीने में 20 दिन मिलेगा दैनिक भत्ता

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक में दो शहीदों के आश्रितों को नौकरी की मंजूरी मिल गई है। ये नौकरी गुरुग्राम के शहीद कैप्टन कपिल कुंडू और चरखी दादरी के शहीद सिपाही सत्यवान के आश्रितों को मिली है। बैठक में हरियाणा सिविल सेवा (Travel allowance) संशोधन नियम, 2016 में संशोधन को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। आमतौर पर पुलिसकर्मी अपने स्टेशन से दूर भी तैनात रहते हैं, अभी तक उन्हें एक महीने में मात्र 10 दिन का ही दैनिक भत्ता मिलता था, अब वो 20 दिन का भत्ता ले पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा की जनता को CM नायब सैनी का तोहफा..30-30 गज के प्लॉट लोगों को बांटे

Pic Social Media

कैबिनेट की इस बैठक (Cabinet meeting) में फैसला लिया गया है कि ईपीएफ पेंशनभोगियों, जिन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ते से कम पेंशन मिल रही है, उन्हें अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के बराबर पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा कैबिनेट ने किसान हित में बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई से कृषि नलकूपों पर स्वेच्छा से लोड बढ़ाने के लिए अप्लाई किए जा सकेगा। इच्छुक किसान अपने नलकूपों का लोड बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर पाएंगे।

ये भी पढे़ंः कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने CM योगी की तारीफ की..कहा विपक्ष का काम सिर्फ बुराई करना नहीं

वहीं फिर से बोर शिफ्ट कराने के लिए नलकूपों के लिए सौर उर्जा की शर्त लागू नहीं होगी। इसके साथ ही एक बड़ा फैसला यह भी रहा कि सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहब की जमीन गुरुद्वारा को ही देने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इसी दिन ही श्री गुरु नानक देव जी सिरसा की इस पवित्र धरती पर आए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

इन फैसलों की भी थी आस

कैबिनेट की बैठक को लेकर माना जा रहा था कि सरकार राज्य के कर्मचारियों से जुड़े दो अहम फैसले ले सकती है। माना जा रहा था कि इन अहम फैसलों में सैनी सरकार अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की फैसला ले सकती है और दूसरा फैसले में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को 58 से बढ़ाकर 60 साल भी कर सकती है।