नायब सैनी सरकार ने किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों से बात की और उनकी मांगों को सुना।
Haryana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Naib Saini Government) ने रविवार को पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों से बात की और उनकी मांगों को सुना। संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के अनुसार कुल 40 किसान संगठन आते हैं। बीते कई महीनों से ये किसान संगठन आंदोलनरत हैं और शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हैं। वहीं एक बार फिर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) आंदोलनकारी किसानों से मिलेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana में इन परियोजनाओं का लोगों को मिल रहा है लाभ: CM नायब सैनी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा (Haryana) के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों के प्रतिनिधियों से बात की और अब वे सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके आधार पर किसानों की कुल 33 मांगों पर विचार किया जाएगा। चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने किसानों से वादा किया कि उनकी लंबित मांगों पर जल्दी ही विचार होगा और उन्हें पूरा करने के प्रयास होंगे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सीएम सैनी तेजी से इस पर फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ेः हरियाणा की जनता को गुमराह करने में जुटी है कांग्रेस: CM नायब सैनी
सीएम किसानों की मांगों पर संवेदनशील हैं
अब सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) हैं, जो पिछड़े वर्ग से आते हैं। बीजेपी पार्टी उनके जरिए पिछड़ों लोगों को साथ लेकर चलेगी। इसके साथ ही मोहन लाल बडोली ब्राह्मण समुदाय से हैं, जिनकी राज्य में करीब 11 प्रतिशत आबादी है। इस तरह एक बड़ा वर्ग बीजेपी के पक्ष में आ सकता है।
अब बात किसानों (Farmers) की है, तो उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिशें शुरू हुई हैं। मीटिंग में रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएम किसानों की मांगों पर संवेदनशील हैं। कुछ मांगों पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।