हरियाणा के सीएम खट्टर का सेक्टर 6 के लोगों को बड़ा तोहफ़ा

हरियाणा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Haryana News:
हुडा सेक्टर 6 (HUDA Sector 6) में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हुडा सेक्टर 6 में रहने वाले लोगों को नए साल में दो नए पार्कों का तोहफा मिलने वाला है। यहां करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से दो पार्कों को बनाया जाएगा। फिलहाल के समय में इनकी सजावट का काम चल रहा था जो ग्रेप के कारण बंद कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-Noida के नजदीक बसेगा एक और शहर..निवेश का बेहतर मौका

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Traffic Update: गुरुग्राम और फरीदाबाद में गाड़ी चलाने वाले क्यों हैं परेशान?
हरियाणा विकास प्राधिकरण (Haryana Development Authority) ने झज्जर के सेक्टर 6 को वर्ष 2015 में विकसित करने का काम शुरु किया था। यहां छोटे और बड़े मिलाकर 1400 प्लॉट हैं। इनमें से 500 मकान बन चुके हैं। इन रेजिडेंट्स के लिए हुडा सेक्टर 6 में कुल 7 पार्क हैं। पांच पार्क पहले से बने हुए हैं अब दो पार्क नए सिरे से अभी बनाए जा रहे हैं। यह भी बताया गया कि पार्कों के नए सिरे से निर्माण के लिए सेक्टर 6 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार पर काफी दबाव बनाया। उसके बाद इन पार्कों का निर्माण शुरू हो सका। अब रेजिडेंट संगठन इस काम से काफी खुश है, हालांकि वह सेक्टर की बदहाल सड़कों के सुधारीकरण के लिए भी सरकार से लगातार मांग कर रही है।
आरडब्ल्यूए से जुड़े सुभाष धनखड़, प्रेम देशवाल, नरेंद्र धनखड़ और अशोक लांबा ने कहा कि दो नए पार्कों का निर्माण तो हो रहा है यह अच्छी बात है, लेकिन एक पार्क जो गुरुकुल की गोशाला के पीछे है वह नहीं बना है। हुडा को इस पार्क को भी डेवलप करना चाहिए ताकि इस इलाके के रहने वाले सेक्टर वासियों को पार्क की सुविधा का लाभ मिल सके।
इसी प्रकार सचिन कुमार, नरेश कौशिक, राजेश पुनिया, सुरेंद्र ठेकेदार और अनिल शर्मा का कहना है कि हुडा प्रशासन सेक्टर की सड़कों का भी ध्यान रखे। कई बार इस बारे में ज्ञापन दिया जा चुका है। बार-बार सेक्टर वासियों को भरोसा दिया जाता है, कहा ये जाता है कि इसके लिए बजट भी पास हो चुका है, लेकिन सड़क कब बनेगी यह अभी सवाल बना हुआ है। इसी प्रकार सीनियर सिटीजन क्लब के कायाकल्प की बात प्रशासन द्वारा कही जाती है, लेकिन इसकी मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है।

नए पार्कों की यह होगी खासियत

जो दो नए पार्क तैयार किए जा रहे हैं, उन्हें लाइट एंड साउंड युक्त बनाया जा रहा है। चार रैन हट बना दी गई हैं। इसके अलावा महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पाथवे की सुविधा दी गई है। इसी के साथ-साथ लाइटिंग भी यहां की जाएगी। सेक्टर वासियों ने इस बात से खुशी जताई कि नए साल में दो नए पार्कों की सौगात सेक्टर वासियों को मिल जाएगी इसका अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है। अब हुडा को सड़कों की मरम्मत पर फोकस करना चाहिए।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi