हरियाणा को विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ाएंगे 11 मुख्य बिंदु
हरियाणा की जनता से सुझाव लेकर उनके विकास और कल्याण के लिए प्रस्तुत किया बजट
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ आवंटित
Haryana Budget 2025-26: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2025-26 का बजट हरियाणा की जनता से सुझाव लेकर, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर और उनकी तकलीफों को समझकर उनके विकास और कल्याण के लिए बनाया गया है। पिछले 11 वर्षों की विकास यात्रा को इस बजट के माध्यम से तीन गुना रफ़्तार दी गई है। इस बजट में हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए 11 मुख्य बिंदु प्रस्तुत किये गये हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana News: महिला सशक्तिकरण में CM नायब सैनी का साथ दे रही हैं उनकी धर्मपत्नी
मुख्यमंत्री यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। वर्ष 2025-26 के बजट को धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट बताते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इन 11 मुख्य बिंदुओं में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाना, 2000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स बनाने की योजना, नशे के विरुद्ध “संकल्प” प्राधिकरण का गठन, मिशन हरियाणा 2047 के लिए टास्कफोर्स का गठन, नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ बिल, गांवों में महिला चौपाल बनाने की शुरुआत, हर जिले में एक गो अभ्यारण बनाने की घोषणा, अनाधिकृत औद्योगिक कालोनियों को नियमित करना, हर जिले में एक राजकीय मॉडल महाविद्यालय बनाने की घोषणा, दिव्यांगजन कोष का गठन करना और सभी दिव्यांगों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा, महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि बजट के यह 11 कदम प्रदेश को एक नई दिशा और गति देंगे। यह बजट विकसित भारत के संकल्प के साथ विकसित हरियाणा का बजट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट केवल बजट नहीं होता है बल्कि प्रदेश की जनता के विश्वास, विकास और उनके जीवन को बेहतर करने वाले बदलाव का विचार होता है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में 11 के अंक को शुभ माना जाता है। मैं हरियाणा की जनता को नमन करता हूँ, जिन्होंने मुझे 11वें मुख्य सेवक के रूप में हरियाणा की सेवा करने का और हमारी सरकार के 11 वें बजट को प्रस्तुत करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मनोहर लाल के अथक प्रयासों से हरियाणा ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने सदन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम इस बजट की हर एक घोषणा को शब्दशः पूरा करेंगे।
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ आवंटित
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा की वित्त वर्ष 2025-26 बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के बजट का अलग से प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार ने अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए कोई नया टैक्स नहीं लगाया और न ही किसी टैक्स या फीस में एक रुपये की बढ़ोतरी की है।
मुख्यमंत्री यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
विपक्ष द्वारा कांग्रेस के शासनकाल में केएमपी निर्माण होने को लेकर उठाये गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत कराया कि कांग्रेस ने केवल केएमपी के नाम पर लोगों को लटकाने, भटकाने और अटकाने का काम किया था। उनके शासनकाल में तो केएमपी का अर्थवर्क भी नहीं हो पाया था, बनना तो दूर की बात है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई – CM Nayab Saini
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने जनसेवा का दायित्व संभालने के बाद केएमपी का काम पूरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर, 2018 को इसे जनता को समर्पित किया। यही नहीं, केजीपी का काम भी वर्तमान सरकार द्वारा रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया।

