Haryana

Haryana: CM Nayab Saini की अध्यक्षता में कल होगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक

हरियाणा
Spread the love

ग्रुप सी-डी के 50 हजार पद इसी साल भरेगी हरियाणा सरकार

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कल हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा सरकार ने सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के माध्यम से इसी साल 50 हजार से अधिक पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने इसके लिए विभिन्न विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगवाया है।
ये भी पढ़ेः Haryana: CM Saini ने पंचकूला में महिला प्रतिनिधियों के साथ की पूर्व बजट चर्चा
अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास अलग-अलग विभागों से करीब 10 हजार पदों की मांग पहुंच चुकी है। इनमें 5600 सिपाहियों के पद व 750 पद स्वास्थ्य विभाग के हैं। सबसे अधिक भर्तियां शिक्षा विभाग में होनी हैं।