Haridwar

Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

सावन में पहुंची थी हज़ारों की भीड़, घायल अस्पताल में भर्ती

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) में रविवार को भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। भगदड़ की इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है।

हाई वोल्टेज तार गिरने से मची भगदड़

शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर मार्ग पर एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर अचानक गिर गया। उस समय मंदिर परिसर और उसके मार्ग पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। तार गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: सैनिकों और उनके परिवारों की हितैषी राज्य सरकार

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वे खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

एसएसपी ने दी जानकारी, 35 श्रद्धालु घायल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि अब तक 35 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ेंः UPI Payment: UPI पेमेंट करने में भी जेब कटेगी!, RBI गवर्नर के बयान से हड़कंप

Pic Social Media

सीएम धामी ने जताया दुख

भगदड़ की इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’