शायद ही दिखें ऐसे भगवान राम! यहां मिलेगी हजारों वर्ष पुरानी प्रतिमा!

Trending Vastu-homes भक्ति
Spread the love

22 जनवरी को अयोध्या ( Ayodhya) के शानदार राम मंदिर ( Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर के महोत्सव को लेकर श्री राम जी की कथा के साथ सारे मंदिरों में खास तरह से अनुष्ठान किए जायेंगे।

वहीं, मध्य प्रदेश के खरगोन भी अब इससे अछूता नहीं रहा है। खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर के सबसे पुराने श्री राम भगवान के मंदिर में भी अब महोत्सव को लेकर के जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। दिनांक 22 जनवरी को भी यहां खास तरीका का अनुष्ठान, पूजा रखा गया है। महाआरती भी होगी।

मानों कि साक्षात दिखाई देते हैं प्रभु राम

बड़ ढक्कन बाग प्राचीन काल में एक दारुका नामक वन है। वहीं, आज भी यहां तकरीबन दो हजार साल पुराने पेड़ – पौधे मौजूद हैं। इस मंदिर के गर्भ गृह में पूरा का पूरा राम जी का दरबार है। नीले स्वरूप में रामलला जी की मूर्ति बेहद बेहतरीन और आलौकिक नजर आती है। वहीं, भक्तों की मानें तो पूरे क्षेत्र में भगवान राम की ऐसी मूरत कहीं देखने को नहीं मिलेगी। मूर्ति का तेज देख आप भी कह पड़ेंगे कि साक्षात भगवान राम जी के दर्शन हो गए।

यह भी पढ़ें: Jyotish Shastra: माथा कब टेकना चाहिए पहले या बाद में, जानिए क्या कहना है ज्योतिष शास्त्र का

साधु संत यहां करते रहते हैं तपस्या

पुजारी जी का कहना है कि पहले यहां नागा साधु की भीड़ एकत्रित रहती थी। ये तपोभूमि कई सारे साधु संतों की रही है। श्री श्री 1008 मोनी बाबा ने यहां 40 सालों से भी ज्यादा तपस्या की है। इस मंदिर को सिद्ध करने का स्थान माना जाता है।