IPL 2024: इंडियंन प्रीमियम लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है जहां पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु (Chennai and Bengaluru) के बीच खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में सभी क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल का इंतजार है वो है हार्दिक की कप्तानी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खेलते हुए देखना। मुंबई का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा।
ये भी पढ़ेः No कन्फ्यूजन..IPL 2024 को लेकर जय शाह का बड़ा Decision
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहली बार मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई इंडियंस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच मार्क बाउचर ने कई सवालों को लेकर जवाब दिया। हार्दिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने मुंबई का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा से बात की है? इस पर हार्दिक ने दिल जीतने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और वह उनकी हमेशा मदद करते हैं। उन्हें जब भी जरूरत पड़ेगी रोहित का हाथ उनके कंधो पर होगा।
हार्दिक ने कहा, ”सबसे पहली बात कि कुछ भी अलग नहीं होगा क्योंकि अगर मुझे किसी भी मदद की जरूरत होगी तो वह मेरी मदद करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे। साथ ही वह भारतीय टीम के कप्तान हैं, जो मेरी मदद करते हैं। इस टीम (Mumbai Indians) में उन्होंने अपनी कप्तानी में जो हासिल किया है, अब मैं उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं।”
हार्दिक ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए अलग तरह की स्थिति होगी। यह अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से एक साथ खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है। मुझे उम्मीद है कि वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्वकप में चोट लगने की वजह से बीच में बाहर हो गए थे और तबसे अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। हार्दिक को मुंबई ने गुजरात से ट्रेड कर के अपने टीम में शामिल करने के साथ ही उन्हें रोहित की जगह पर टीम का कप्तान बनाया तब ही से हार्दिक और रोहित को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी।
इस 30 साल के खिलाड़ी ने पहली बार बड़े मंच पर कप्तानी का दायित्व मिलने के बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनवाया। अब मुंबई की फ्रेंचाइजी को उनसे ऐसी उम्मीद होगी।