16 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ईको विलेज-1 में हनुमान जयंती की धूम देखने को मिली। खास मौके पर यहां रहने वाले निवासी भक्ति में डूब गए।
एक तरफ हनुमान जयंती का उत्साह वहीं दूसरी तरफ नए मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी, राधे कृष्णा, माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का अनावरण का खास दिन। विधि विधान से सभी प्रतिमाएं मंदिर के प्रांगण में स्थापित की गईं ।
प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें माता के सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।
महिलाओं ने कलश सर पर रखकर शोभा यात्रा निकाली। जय श्रीराम, जय हनुमान, जय माता दी, राधे-राधे के जयकारे से इको विलेज वन का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। दोपहर में प्रसाद के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस भव्य कार्यक्रम को पूर्ण रूप देने में शिव मंदिर परिवार के सदस्य एसपी पाठक, विक्रम राणा, अरविंद कुमार, अनुपम मिश्रा, पंकज दुबे, बिमलेश झा, शेषमणि सिंह, संजय शर्मा, गिरिश कुमार, संतोष सिंह, समीर भारद्वाज, अभिषेक वर्मा, दीपक सैनी, हर्ष, राजेश वर्मा, सौरभ पांडे, उमेश तिवारी समेत दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे।
आखिर में मंदिर परिवार के सदस्यों की तरफ से सभी आगंतुक भक्तों का धन्यवाद भी अदा किया गया
Read- Hanuman jayanti– supertech eco village-1, Kalash Yatra, khabrimedia, Latest greater noida news