गंजी खोपड़ी पर उगेंगे बाल..लेकिन उसके लिए करना होगा छोटा सा काम

News & Views Trending हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Aliv Seeds For Hair Growth: कई सारे ऐसे सुपरफूड्स अवलेबल हैं जो न केवल स्वाद में बेहतरीन हैं बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक रखने में मदद करते हैं। इन खजानों में साधारण अलिव सीड्स शामिल हैं। दिखने में तो ये स्माल शेप के होते हैं, लेकिन साइज में जितने छोटे उतने ज्यादा पोष्टिक होते हैं। वहीं, ये वेट कम करने में भी सहायक होते हैं। वेट कम करना चाहते हैं और बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो अलीव सीड्स आपकी मदद कर सकते हैं।

क्या Alive seeds फिर से बाल उगाने में आपकी मदद कर सकते हैं

यदि रिसर्च और अध्यनों की मानें तो Alive seeds हेयर ग्रोथ में आपकी मदद कर सकते हैं। स्पेशली न्यू हेयर लेकर आने में और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आपको इसे रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स सहित कई सारे तत्व पाए जाते हैं। वहीं,व्हाइट हेयर की समस्या से ग्रसित हैं तो भी एलिव सीड्स भी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए क्या होता है Stomach Flu, आंतों में होता है वायरस का हमला, ये होते हैं लक्षण

pic: social media

Alive seeds में कई सारे तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन, फोलिक सीड्स और विटामिन डी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसलिए आप इन्हें रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।