Gurugram Metro: Noida से गुरुग्राम का सफर होगा महंगा, देना होगा इतना किराया
Gurugram Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अब नोएडा (Noida) से गुरुग्राम (Gurgaon) का सफर महंगा होने वाला है। गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) पर चलने वाली रैपिड मेट्रो में सफर बहुत ही जल्द महंगा हो जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) बोर्ड की बैठक में रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) के किराये में 5 रुपये की बढ़ोत्तरी करने की मंजूरी प्रदान की है। अब इस फैसले से किराया निर्धारण समिति को अवगत कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस पॉश सोसायटी में हाल बेहाल!

जानकारी के अनुसार इसी महीने में मेट्रो किराये में बढ़ोतरी हो जाएगी। रैपिड मेट्रो में न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है। अब न्यूनतम किराया 25 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये हो जाएगा। किराये में यह बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (DMRC) की ओर से दिल्ली मेट्रो को लेकर निर्धारित किराये के अनुसार की गई है। किराये में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) में बीते साल के मुकाबले में इस साल 22.82 प्रतिशत राजस्व बढ़ा है। पिछले दिनों एचएमआरटीसी की मीटिंग मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने रैपिड मेट्रो की प्रगति रिपोर्ट को पेश किया। इसमें बताया गया कि 10 साल से रैपिड मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा है।
एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक में किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द बढ़े किराये को रैपिड मेट्रो में लागू किया जाएगा। बता दें कि रैपिड मेट्रो पिकआवर्स में हर 4.30 मिनट से 5.20 मिनट पर मिलती है।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लिंक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को फायदा
12.85 किलोमीटर रूट पर मौजूद हैं 11 स्टेशन
गोल्फ कोर्स रोड पर चलने वाली रैपिड मेट्रो की लंबाई 12.85 किलोमीटर है। इसमें 11 स्टेशन हैं। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साइबर सिटी से सेक्टर-55-56 तक रैपिड मेट्रो चक्कर लगाती है। सबसे अधिक सफर सेक्टर-55-56 मेट्रो स्टेशन से यात्री करते हैं। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की येलो लाइन से कनेक्ट है।
मुख्य सचिव ने राजस्व बढ़ाने के दिए आदेश
मुख्य सचिव ने रैपिड मेट्रो के जरिए से राजस्व बढ़ाने के आदेश एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक को जारी कर दिए हैं। उन्हें आदेश जारी किए हैं कि रैपिड मेट्रो के स्टेशन और पिलर पर विज्ञापन लगवाएं जाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पार्टियों के लिए भी कर सकते हैं रैपिड मेट्रो बुक
आपको बता दें कि अब बर्थडे पार्टी के लिए भी रैपिड मेट्रो को बुक किया जा सकता है। इसके आयोजन के लिए एक घंटे का किराया 24 हजार रुपये तय किया गया है, जबकि डेढ़ घंटे का किराया 30 हजार रुपये रखा गया है। मेट्रो को फिल्म शूटिंग के लिए बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। स्कूली कार्यक्रम के लिए भी रैपिड मेट्रो को बुक किया जा सकता है। रैपिड मेट्रो में 3 बोगियां हैं। रैपिड मेट्रो का कार्यालय मोल्सरी एवेन्यू स्टेशन के पास है।

