Gurugram Viral Video: गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित एक कैफे (Cafe) में कुछ लोगों के खून की उल्टी करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम (Gurugram) के एक रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उल्टियां कर रहे हैं। बता दें कि रेस्टोरेंट (Restaurant) में डिनर करने गए 5 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आरोप है कि माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। वायरल वीडियो का सच पढ़ लीजिए…
ये भी पढ़ेः दिल्ली से सटे इस शहर में एक झटके में 3600 करोड़ के 1008 लक्ज़री फ़्लैट बिके
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
गुरुग्राम (Gurugram) के ला फॉरेस्टा कैफे में खाना खाने के बाद कुछ लोगों का माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshener) खाना बेहद तकलीफदेह साबित हुआ। भोजन के बाद 5 लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया और उसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी। साथ ही इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की। इन सभी पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानिए पूरा मामला
अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित ला फॉरेस्टा कैफे (La Foresta Cafe) में थे। अंकित कुमार ने कैफे के अंदर की एक वीडियो रिकॉर्डिंग की है, जिसमें उनकी पत्नी और सभी दोस्त दर्द और परेशानी के कारण रोते और चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं।
एक शख्स ने कैफे के फर्श पर उल्टी कर देता है और एक महिला उसके मुंह में बर्फ डालती है और बार-बार कहती है, यह जल रहा है।
इसके बाद अंकित कुमार कहते हैं कि हमें नहीं पता कि उन्होंने माउथ फ्रेशनर में क्या मिलाया है? यहां हर कोई उल्टी कर रहा है। उनकी जीभ पर कट के निशान हैं। उनका मुंह जल रहा है। पता नहीं उन्होंने हमें किस तरह का एसिड दिया है। इसके बाद वह कैफे में मौजूद लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए कहते हैं।
पहले मुंह में जलन, फिर हुई खून की उल्टी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों को सबसे पहले उनके मुंह में जलन महसूस हुई और उन्होंने उल्टी करना शुरू कर दिया। जल्द ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। मुंह को पानी से धोने के बावजूद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
ड्राइ आइस खाने से मुंह से निकला था खून
पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार की तबीयत नहीं बिगड़ी है क्योंकि जब सब लोग माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshener) खा रहे थे तब वह अपनी बेटी को गोद में लिए थे, इस वजह से वह उसे खा नहीं पाए। ऐसे में अब डॉक्टर का बयान भी सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि उन लोगों ने ड्राइ आइस खाई थी। बता दें कि ड्राइ आइस कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होता है। ऐसे में मुंह से खून माउथ फ्रेशनर नहीं बल्कि ड्राइ आइस खाने से निकला।
रेस्टोरेंट के मालिक ने क्या कहा?
वहीं ला फॉरेस्टा कैफे (La Foresta Cafe) के मालिक गगन शर्मा ने कहा कि इससे पहले उनके रेस्टोरेंट में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके रेस्टोरेंट में ड्राइ आइस रखी ही नहीं जाती है। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा देने की भी बात कही है। गगन को यह शक है कि उन्हें कोई फंसाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।