Gurugram

Gurugram: नोएडा-दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Trending नोएडा हरियाणा
Spread the love

Gurugram News: गुरुग्राम में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम में बुनियादी ढांचे के विकास (Development) को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी (D.S. Dhesi) ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

फ्लाईओवर निर्माण को मिलेगी गति

आपको बता दें कि ढेसी ने सेक्टर 45-46-51-52 के डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक और सेक्टर 85-86-89-90 के दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करने और 15 अगस्त 2025 तक टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। इन फ्लाईओवर पर क्रमशः 52 करोड़ और 59 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आवागमन और सुगम होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इस सेक्टर में बनेगा लेक पार्क, झील और पार्क की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ

बाढ़ नियंत्रण के लिए परियोजनाएं

बैठक में बाढ़ नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई। ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक 2.8 किलोमीटर लंबे मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन (लेग वन) की 45 करोड़ रुपये की परियोजना को मेट्रो की प्रस्तावित लाइन को ध्यान में रखते हुए जल्द पूरा करने को कहा गया। साथ ही, अशोक विहार से रेलवे कलवर्ट तक लेग-दो के 25 करोड़ रुपये के कार्य का टेंडर एक महीने में जारी करने के निर्देश दिए गए।

पचगांव टोल प्लाजा का निर्माण शुरू

पचगांव में दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर बन रहे टोल प्लाजा के बारे में जानकारी लेते हुए ढेसी को कहा गया कि टोल प्लाजा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एचएसआइआइडीसी से मिली 28 एकड़ जमीन पर टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू हो गया है।

गुरुग्राम-पटौदी रोड प्रोजेक्ट

गुरुग्राम-पटौदी रोड (Gurugram-Pataudi Road) के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान एनएचएआई अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना समय पर चल रही है। एचवीपीएन की एक लाइन शिफ्ट हो चुकी है, जबकि अन्य लाइनों की शिफ्टिंग जारी है। इस सड़क का निर्माण 31 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

लिगेसी वेस्ट निपटान के लिए टेंडर जल्द

बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन केंद्र पर 14 मिलियन टन लिगेसी वेस्ट के निपटान के लिए कार्ययोजना तैयार है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि पांच-पांच मिलियन टन के दो और चार मिलियन टन के एक टेंडर के लिए मंजूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी कर निपटान कार्य शुरू होगा।

जलभराव की समस्या पर ध्यान

ढेसी ने बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। नरसिंहपुर सर्विस लेन में जलभराव से निपटने के लिए ओपन ड्रेन के सफल प्रयोग को अगले मानसून से पहले स्थायी ड्रेन में बदलने का कार्य पूरा करने को कहा गया।

प्रधान सलाहकार ने निर्माण और तोड़फोड़ (सीएंडडी) वेस्ट के निपटान के लिए इसे क्रशर जोन में रॉ मैटेरियल के रूप में उपयोग करने का सुझाव दिया। जिला माइनिंग अधिकारी और पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 3 दिन में 2 बार गिरा प्लास्टर, लोगों में दहशत

बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, डीसीपी मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।