Greater Noida

Greater Noida की सुरक्षा चाक-चौबंद..क्योंकि यहाँ ‘तीसरी आँख’ से नज़र

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में अब तीसरी आंख से होगी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था होगी बेहतर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा अब और चाक चौबंद होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में नए साल से इंटीग्रेटेड एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईएसटीएमएस (ISTMS) शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के तहत 227.60 करोड़ रुपये की लागत से 357 स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के सर्विलांस कैमरे (Surveillance Camera) लगेंगे। इन कैमरों की सहायता से पूरे क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी। असामाजिक तत्वों समेत सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इस परियोजना के पहले चरण में 2300 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि सारी औपचारिकता पूरी कर इस माह के आखिरी तक निविदा जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली जाने वालों को राहत..ये 3 सड़कें चौड़ी होंगी

Pic Social Media

सेफ सिटी परियोजना (Safe City Project) और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। इस परियोजना को मूर्ति रूप देने के लिए शासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी चौराहों, मार्केट, सेक्टरों के गेट पर कैमरे लगाए जाने हैं।

ट्रैफिक नियमों को न मानने वाले या उल्लंघन करने वाले और क्राइम स्पॉट के लिहाज से संवेदनशील 357 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसका कंट्रोल रूम प्राधिकरण के ऑफिस में बनाया जाएगा। यहां से हर पल निगरानी की जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के माध्यम से रियल टाइम ट्रैफिक मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे अपराध को रोकने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः India Top school list: Noida-दिल्ली के इन स्कूलों ने मारी बाज़ी

इन स्थानों पर कैमरे लगेंगे

ग्रेटर नोएडा के परी चौक, एलजी गोलचक्कर, अमृतपुरम, सेक्टर पी-थ्री, सूरजपुर, इंट्री प्वाइंट, गौड़ चौक, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, जगत फार्म सहित सभी गोलचक्कर, मार्केट और सेक्टरों के गेट पर कैमरे लगाने की योजना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा सिंह के मुताबिक सेफ सिटी परियोजना और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत सर्विलांस कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी महीने के आखिरी तक निविदा जारी कर दी जाएगी। नए साल से काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ऑफिस में स्थापित होने वाला कंट्रोल सभी सुविधाओं से लैस होगा।