Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का सफर होगा आसान, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से फरीदाबाद (Faridabad) के सफर में आपको जाम का झाम नहीं सताएगा। ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल (Manjavali Bridge) से कनेक्ट करने की राह आसान हो गई है। इसके लिए शासन ने 25.62 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। वहीं, अगले सप्ताह तक जिला प्रशासन (District Administration) की तरफ से जमीन खरीद की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए साढ़े 6 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। किसानों की आपत्ति निस्तारण के लिए सूचना प्रकाशन तक हो चुका है। अब गांवों में कैंप लगाकर किसानों की सहमति से रजिस्ट्री कराकर जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा। जमीन खरीद और मुआवजा वितरण (Compensation Distribution) की प्रक्रिया को अगले हफ्ते तक पूरा करने की योजना है।
ये भी पढे़ंः Bus Restaurant: दिल्ली में यमुना किनारे बस में शानदार रेस्टोरेंट..ये रही डिटेल

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना नदी पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल बनाया गया है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पूरा न होने के कारण यहां सुगम तरीके से यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है।
पुल तक सड़क का निर्माण करने के लिए प्रशासन को 6.8884 हेक्टेयर जमीन मुरसदपुर, अफजलपुर, जगनपुर (Jaganpur) और अट्टा गुजरान की जमीन खरीदी जानी है। प्रशासन ने अधिग्रहण के बदले इन किसानों को 3720 रुपये प्रतिकर के हिसाब से लगभग 25.69 करोड़ रुपये मुआवजा बांटने के लिए 40 किसानों की लिस्ट बनाई है। यह बजट शासन से पास भी हो गया है।
वहीं, प्रशासन ने जमीन पर कब्जा हासिल करने से पहले किसानों से आपत्तियां मांगी है, जिसकी सूचना भी 5 दिन पहले ही प्रकाशित हो चुकी है। किसानों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है, जिसमें सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं अब। अब तक किसी किसान ने कोई आपत्ति नहीं लगाई है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक जमीन का बैनामा कर किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Plot in Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदना सपना रह जाएगा! जानिये क्यों?
10 सालों से रुका हुआ है काम
बता दें कि मंझावली पुल (Manjavali Bridge) तक बनने वाली सड़क का निर्माण लगभग 10 सालों से रुका हुआ है। मुआवजा दर पर किसानों के साथ विवाद की वजह से काम रुका हुआ है। हालांकि, अब सभी किसान सहमति जताते हुए जमीन देने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन ने किसानों के साथ विवाद सुलझाकर जमीन खरीदने की प्रक्रिया को काफी आगे बढ़ा दिया है।
कच्चे मार्ग से आ-जा रहे हैं लोग
अभी फरीदाबाद (Faridabad) जाने के लिए लोग मंझावली पुल तक ग्रेटर नोएडा की सीमा में बने कच्चे मार्ग से आते जाते हैं। फरीदाबाद जल्दी पहुंचने के लिए लोग अधूरी सड़क से ही होकर पुल पर वाहनों के साथ आ जा रहे हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बारिश या लापरवाही के कारण कच्ची सड़क से वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है। इस मार्ग से भारी और हल्के समेत सभी प्रकार के वाहन आते जाते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-आधिपत्य ने बताया कि जमीन खरीद से पहले किसानों से सहमति ली जा रही है। इसके लिए किसानों के पास अभी भी समय है। अगले सप्ताह से प्रशासन जमीन पर कब्जा लेकर किसानों को मुआवजा वितरित करना शुरू कर देगा, जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरा होगा।

