Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा(Mahagun Mantra) से आ रही है। जिसके नजदीक मौजूद CNG पंप की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। वजह है हर दिन यहां लगने वाला लंबा जाम। हर दिन दर्जनों गाड़ियां सीएनजी भरवाने के लिए लाइन से लगी होती है।
ये भी पढ़ें: Noida के वेदवन पार्क में भीड़ कम करने का बड़ा जुगाड़ हो गया!
नतीजा ये कि जैसे ही लोग सोसाइटी से निकलते है आगे रास्ता बन्द पाकर परेशान हो जाते हैं ।अक्सर इस अव्यवस्थित जाम के कारण लोग अपने गन्तव्य पर समय से नहीं पहुँच पाते हैं । कुछ कि ट्रेन छुटी तो कुछ दफ्तर लेट पहुंचते हैं ।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील हाइनिस की बदहाल तस्वीर देख लीजिए!
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि महागुन मंत्रा सर्विस रोड के टी प्वाइंट पर यह सीएनजी पम्प है दस बारह गाड़ियो के एक साथ आकर लाइन में लगते ही टी प्वाइंट बन्द हो जाता धीरे धीरे गाड़ियाँ आगे बढ़ती हैं पीछे से लाइन बढ़ती रहती । टी प्वाइंट पर फँसे लोग असहाय नजर आते हैं । सुबह शाम यह जाम इतना लम्बा हो जाता है कि लोगो को पन्द्रह से बीस मिनट तक इन्तज़ार करना पड़ता है ।
स्थानीय महागुन मंत्रा एक और महागुन मंत्रा 2 के निवासी विकास गुलाटी, सुमन कुमार झा, राजेश कुमार आदि ने कई बार पंप के व्यवस्थापक से मिल कर टी प्वाइंट जाम न हो इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा लेकिन एक-दो दिनों के बाद फिर वही ढाक के तीन पात । जाम की वजह से आए दिन दुर्घटनायें भी होती रहती हैं ।
स्थानीय निवासी विकास गुलाटी जी कि पत्नी आज दोपहर में इस जाम से किसी तरह निकल कर अपनी सोसाइटी आना चाह रही उनकी स्कूटी फिसल गई जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई ।
नोएडा पुलिस को ट्वीट कर मामले पर संज्ञान लेने को कहा गया है। प्रशासन व पेट्रोल पम्प मलिक मिलकर समाधान निकाले जिससे रास्ता अवरुद्ध न हो । बावजूद इसके अगर प्रशासन स्थिति कि गम्भीरता पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेता है तो लोकतांत्रिक तरीके से सुमन कुमार के नेतृत्व में यहाँ कि संघर्ष समिति पेट्रोल पम्प के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी ।