ज्योति शिंदे के साथ कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी(Gaur City2) से आ रही है। जहां अतिक्रमण से परेशान होकर निवासियों ने हल्लाबोल दिया है। सैंकड़ों की तादाद में निवासी अपनी शिकायत लेकर GNIDA(Greater Noida Industrial Development Authority’s के दफ्तर पहुँचे और अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई। जो लोग शिकायत लेकर पहुंचे उनमें संजीव तिवारी, अभय सिन्हा, अमित गुप्ता, बीएम भट्ट शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में हो क्या रहा है?
प्रमुख मांगों पर एक नज़र
- O,P,Q,R,U,V टावरों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री रुकी हुई है जबकि लोगों ने स्टांप शुक्ल पहले ही जमा किया हुआ है। रजिस्ट्री ना होने की वजह से फ्लैट मालिक फ्लैट बेच भी नहीं पा रहे हैं। ऊपर से 2% ब्याज़ अलग से भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी टावरों की रजिस्ट्री जल्दी करवाई जाए।
- 14 एवेन्यू में वाटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया तो गया है लेकिन पूरी तरह से चालू नहीं है जिसकी वजह से लोगों को कई बार पानी की समस्या झेलनी पड़ जाती है। जिस पर जल्द ध्यान देने की जरुरत है।
- पार्किंग शुल्क देने के बाद भी बिल्डर ने सोसायटी के ले आउट प्लान को उलझाकर रखा है। जिसकी वजह से B3,B4 के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
- वाटर हार्वेस्टिंग ठीक तरीके से काम नहीं करने की वजह से बारिश के दिनों में पोडियम समते कई जगहों पर पानी भर जाता है। जिसका समाधान जरूरी है।
- अविकसित हरित क्षेत्र- बिल्डर ने ले आउट प्लान में जो ग्रीनरी दिखाई थी वो दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।
- बिजली की खपत- NPCL की तरफ से 3000 केवी लोड स्वीकृत है जबकि 14000 केवी की खपत बताई जा रही है। मतलब सोसायटी के लोगों से 14 हजार केवी लोड की कीमत वसूली जा रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: गौर सिटी के सभी निवासी ध्यान दें
क्या है पूरा मामला ?
निवासियों का आरोप है कि गौर सिटी-2(Gaur City-2) के बाहर सड़क पर अवैध रूप से ठेला लगाकर सब्जी बेचने वालों और वैंडर्स की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। यही नहीं अवैध अतिक्रमण की वजह से भीड़ ज्यादा रहती है और इसका फायदा बाइक लुटेरे उठाते हैं। और चेन, मोबाइल, पर्स लूटकर फरार हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West:इन दो सोसायटी में बनेंगे 2 नए थाने!
सोसायटी के लोगों ने जबकि इसकी शिकायत पुलिस में दी तो उन्होंने ने यह कहकर आगे बात टाल दिया कि यह मामला ग्रेटर नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण के अंदर है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अगले दिन उसी जगह फिर दुकान लगनी शुरू हो जाती है। ऐसे में सोसायटी के लोगों ने GNIDA को ज्ञापन सौपते हुए कहा अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए ताकि लोग बिना जाम..बिना डर के, यहां रह सकें।
READ: Gaur City-2,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi