Greater Noida West

Greater Noida West: ला रेजिडेंशिया के लोग गुस्से में क्यों हैं?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

ला रेजिडेंशिया सोसायटी के समीप अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान के खिलाफ निवासियों ने सौंपा ज्ञापन, कल जिलाधिकारी से मिलेंगे

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी के लोग इन दिनों गुस्से में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस सोसायटी का नाम ला रेजिडेंशिया है। ला रेजिडेंशिया सोसायटी के निवासियों ने आज सामूहिक रूप से बिसरख थाना पहुंचकर सोसायटी परिसर के कमर्शियल एरिया में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान (Shop No. 4 – English Wine Shop, License No. 252645708/25-26) एवं बियर शॉप के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और SHO बिसरख व निराला चौकी प्रभारी को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।

Pic Social Media

निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया कि इन दुकानों की वजह से सोसायटी परिसर में सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कई बार नशे की स्थिति में आने-जाने वालों से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Saya Zion का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है

उल्लेखनीय है कि जिस कमर्शियल एरिया में ये दुकानें संचालित हैं, वहीं आसपास मेडिकल स्टोर, स्टेशनरी शॉप, बच्चों की ट्यूशन क्लासेज़, महिला सैलून, डॉक्टर क्लिनिक एवं अन्य पारिवारिक उपयोग की दुकानें स्थित हैं, जिनमें दिनभर महिलाओं और बच्चों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में शराब व बियर की दुकानों की उपस्थिति जनसुरक्षा एवं सामाजिक मर्यादा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं मानी जा सकती।

सोसायटी प्रतिनिधियों ने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इन दुकानों को किसी उपयुक्त, गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए, जिससे परिसर में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण बना रहे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City के इस एवेन्यू में जबरदस्त बवाल मचा है

निवासियों ने यह भी अवगत कराया कि यदि शीघ्र कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, तो वे आने वाले दिनों में जिलाधिकारी कार्यालय पर सामूहिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। इस कड़ी में कल एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर पूरे विषय को गंभीरता से प्रस्तुत करेगा। प्रशासन से निवेदन है कि आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।