Greater Noida West

Greater Noida West: अरिहंत आर्डेन के लोग दहशत में क्यों हैं?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: अरिहंत आर्डेन से जुड़ी बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर पढ़िए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को यूं ही समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता। यहां आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जो सुर्खियां बनती है। ख़बर ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी (Posh Society) में से एक अरिहंत आर्डन(Arihant Arden) से आ रही है जहां देर शाम टावर की ऊपरी मंजिल के एक बड़े हिस्से का प्लास्टर कार पर गिर गया जिससे नीचे खड़ी दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। फर्ज कीजिए यही प्लास्ट अगर किसी व्यक्ति के ऊपर यह गिरा होता तो क्या होता। उसकी जान भी जा सकती थी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों को 2 महीने में मिलेगी 2 बड़ी खुशखबरी
सबसे हैरानी की बात ये है कि इस सोसायटी में करोड़ों के फ्लैट है लेकिन मेंटनेंस के नाम पर रेजिडेंट्स की जान से खिलवाड़ समझ से परे हैं।

Pic Social Media

ऐसी ही एक तस्वीर दो महीने पहले इरोज संपूर्णम (Eros Sampoornam) से आई थी। जहां A4 टावर की ऊपरी मंजिल के एक बड़े हिस्से का प्लास्टर कार पर गिर गया और कार का सनरूफ चकनाचूर हो गया। साफ है कि अगर इन हादसों से सबक नहीं लिया गया तो वो किसी दिन जान पर भी भारी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली अगले 12 दिनों तक बंद रहेगी ये सड़क