कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी निराला ग्रीनशायर(Nirala GreenShire) से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोसायटी पर 20 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा है। आरोपों के मुताबिक सोसायटी के लोग G-8 टावर के बेसमेंट में कूड़ा डालने से काफी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें: KOTA जंक्शन..बच्चों के बनते-बिगड़ते सपनों का सच!
स्थानीय निवासियों के मुताबिक पार्किंग एरिया में मशीन लगाकर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जगह-जगह खुले में कूड़ा पड़ा होने से बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है । डेंगू जैसी ख़तरनाक बीमारियां भी इसमें शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कूड़े की बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कूड़ा को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीन चलाने के दौरान तेज आवाज से भी लोगों को दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने वाला रेस्टोरेंट देखिए
सोसायटी के पार्किंग एरिया में कूड़ा डालने व निस्तारण मशीन लगाने की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के हेल्थ विभाग की टीम ने वहां का निरीक्षण भी किया। जांच करने पहुँची टीम को वहां जगह जगह कूड़ा फैला हुआ दिखाई दिया और मशीन चलने की भी आवाज सुनाई दी है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: देविका होम्स ‘गोल्ड’ है या ‘ब्रॉन्ज’..आप ही तय कीजिए
वहां रह रहे लोगों की शिकायत पर ये जांच हुई है। जिसके बाद लापरवाही मिलने पर टीम ने बिल्डर पर 20 हजार का भारी जुर्माना लगाया है। निवासियों का आरोप है कि पहले किसी दूसरे टावर में मशीन लगा रखी थी और वहां विरोध होने पर यहां मशीन लगाई गई।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi