Greater Noida West की इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी (Society) में रहने वाले लोगों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि 19 मंजिला टावरों (Storey Towers) वाली इस सोसाइटी में सोमवार को पीक आवर में लिफ्ट (Lift) बंद रही, जिससे बुजुर्गों और अन्य निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटे तक लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा, जिससे कई लोगों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कत हुई। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी (Victory One Central Society) में सुबह 10 से 12 बजे के बीच लिफ्ट सर्विसिंग का काम किया गया, जिसके लिए रविवार को प्रबंधन ने नोटिस जारी किया था। निवासियों ने पीक आवर में सर्विसिंग का विरोध किया था और दोपहर बाद का समय सुझाया था, लेकिन प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। नतीजतन, दो घंटे तक एकमात्र लिफ्ट बंद रहने से लोगों को 19 मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ने की मजबूरी झेलनी पड़ी। एक दंपती को सीढ़ियां चढ़ने के कारण घुटने में दर्द की शिकायत हुई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में जबरदस्त बवाल, जानिए क्यों?
350 परिवार प्रभावित, दूसरी लिफ्ट का वादा अधूरा
बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Buyers Welfare Association) के प्रशांत ने कहा कि सोसाइटी के आठ टावरों में करीब 350 परिवार रहते हैं। बिल्डर ने प्रत्येक टावर में दो लिफ्ट का वादा किया था, लेकिन केवल एक लिफ्ट लगाई गई है। दूसरी लिफ्ट की जगह बैनर और पोस्टर लगा दिए गए हैं। एकमात्र लिफ्ट की सर्विसिंग से स्थिति और बिगड़ गई। निवासियों ने इसे प्रबंधन की मनमानी करार देते हुए विरोध करने की बात कही है।

चार दिन तक रहेगी परेशानी
सोसाइटी में लिफ्ट मरम्मत (Elevator Repair) का काम चार दिनों तक चलेगा, जिसमें रोजाना पीक आवर में दो घंटे के लिए लिफ्ट बंद रहेगी। इससे निवासियों के पास सीढ़ियां चढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। 19 मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ना, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए, बेहद कठिन है। निवासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदना उनके लिए मुसीबत बन गया है।
ये भी पढ़ेंः Supertech: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इकोविलेज-1 में योग शिविर का आयोजन
बिल्डर पर सुविधाओं की कमी का आरोप
निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने बिना पूरी सुविधाएं दिए ही पजेशन दे दिया और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इस मुद्दे पर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग इसे साजिश का हिस्सा मान रहे हैं और कहते हैं कि प्रबंधन की लापरवाही से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि वे प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कड़ा विरोध करेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान होने तक चुप नहीं बैठेंगे।

