Greater Noida West की इस सोसायटी में हुई मारपीट, जानिए क्या है मामला
Greater Noida West: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में जमकर बवाल हो गया है। सोसायटी में एंट्री को लेकर खूब लाठी डंडे चले। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी आम्रपाली लेजर वैली (Amrapali Leisure Valley) में एंट्री को लेकर मारपीट हो गई। बिना स्टीकर के गाड़ी (Vehicle) सोसाइटी में ले जाने को लेकर हुए विवाद ने धीरे धीरे हिंसक रूप ले लिया। और फिर मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले।

ये भी पढे़ंः AC Blast: नोएडा के इस होटल में AC ब्लास्ट, आग में फंस गए थे 15 लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने जब एक रेजिडेंट की गाड़ी को रोका, क्योंकि उस गाड़ी पर स्टीकर नहीं लगा था, तो गार्ड (Guard) और रेजिडेंट (Resident) के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि रेजिडेंट्स ने गार्ड और सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज तेजपाल की शिकायत पर थाना बिसरख में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि केस अपराध संख्या 274/25 के तहत धारा 115, 352 और 352(2) में दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ेंः Moon: आसमान में दिखेगा मुस्कुराता चांद, आप भी कर सकते हैं दीदार
आपको बता दें कि सोसायटी में मारपीट का पहला मामला नहीं है, जब इस सोसाइटी में रेजिडेंट्स और गार्डों के बीच मारपीट हुई हो। होली के समय पर भी ऐसा ही विवाद सामने आया था, जिसमें लाठी-डंडे चले थे। फिलहाल पुलिस ने रोहित और मनोज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


