Greater Noida West: Gaur City में हुआ जमकर बवाल, जानिए क्या है कारण
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से गौर सिटी (Gaur City) बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-4 (Avenue-4) में अनियमितताओ का आरोप निवासियों ने अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (AOA) पर लगाया है। निवासियों का कहना है कि प्रीपेड मीटर (Prepaid Meters) से पैसा काटा जा रहा है। पूछने पर एओए की तरफ से गूगल ग्रुप ईमेल (Email) आईडी ब्लॉक कर दिया गया।

निवासियों ने एओए पर आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान भी खूब अनियमितताएं हुईं। डिफाल्टर को वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया। चुनाव जीतकर एओए बोर्ड में शामिल भी हुए।
प्रीपेड मीटर से कटे 4 हजार
सोसायटी के निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रीपेड मीटर (Prepaid Meters) से एक दिन में 4016 रुपये कट गए। एओए की तरफ से रुपये कटने का विवरण भी नहीं दिया गया। सोसायटी में पेंट कार्य का 64 लोगों ने भुगतान नहीं किया है। यह सभी डिफाल्टर लिस्ट में शामिल थे और नियमानुसार वोट करने का अधिकार नहीं था।
ये भी पढ़ेंः UP Board Result से पहले पेरेंट्स के पास क्यों आ रहे हैं कॉल?
मीटर रीचार्ज करने में डर रहे निवासी
चुनाव अधिकारी से मिलीभगत कर इन लोगों ने मतदान किया और प्रत्याशी बनकर आए व एओ बोर्ड में शामिल हुए। चुनाव में डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। पिछले 10 महीने तक मीटर खराब था जो एओए ने नहीं बदला।
निवासियों का कहना है कि इस विषय में कई शिकायतें दी गईं। बिजली का कितना बकाया है वह भी साफ नहीं है। हाल में रुपये कटने के बाद मीटर रीचार्ज करने में अब डर लग रहा है। इस स्थिति में सोसायटी के फंड में एक बड़ा गबन हो सकता है। एओए और मेंटनेंस प्रबंधन प्रीपेड मीटर से कटे रुपये के विषय में जानकारी देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
सोसायटी में हर तरफ गंदगी का अंबार
सोसायटी के निवासी अजय सिंह के अनुसार एओए गठन को 4 महीने पूरे हो गए हैं। निवासी इनके कार्य से परेशान हैं। सोसायटी में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है। फ्लोर की सफाई देर से होती है। बेसमेंट में गंदगी और जल भराव की समस्या आम दिक्कत हो गई है। इससे बीमारी फैलने और मच्छर पनप रहे हैं।
सेंट्रल पार्क की भी स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। वाशरूम और किचन में 3 दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। एओए की कार्यशैली से निवासी परेशान हैं। चार महीने में मासिक आय व्यय का ब्यौरा भी लोगों के साथ साझा नहीं किया गया।
ये भी पढे़ंः Delhi: हर पेरेंट्स के लिए सावधान करने वाली खबर
एओए अध्यक्ष ने क्या कहा?
एओए अध्यक्ष दिलीप सक्सेना ने कहा कि 8 महीने से शिकायतकर्ता का मीटर खराब है। पूर्व एओए ने बायपास कनेक्शन देकर बिजली की आपूर्ति की।
नई एओए ने मीटर बदलवाया और उनको बकाए को जमा करने के लिए कहा गया। बकाया उन्होंने अभी तक जमा नहीं किया है। उसके बाद पैसा कटा। शिकायतकर्ता राजनीति से प्रेरित हैं। सुविधाओं के भुगतान की नीयत नहीं है। सुविधाओं में छूट देकर बाकी निवासियों के साथ नाइंसाफ एओए की तरफ से नहीं की जा सकती है।

