नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी(Gaur City) में एक बार फिर नया हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, इस बार का विवाद भी मंदिर को लेकर है। बिल्डर के ऊपर आरोप है कि सोसाइटी में बने मंदिर को हटा दिया गया है। इसको लेकर बिल्डर का कहना है कि मंदिर पार्किंग एरिया में अवैध तरह से बना था। घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया और वो घर से निकलकर प्रदर्शन करने लगे, सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना पुलिस मौके में पहुंची।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की बीच समझौता कराने की कोशिश में जुटी है, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी समझौता करने को फिलहाल तैयार नहीं हुआ है। वहीं, बातचीत के दौरान पता चला कि गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बीते दिनों सोसाइटी के भीतर एक हनुमान जी की मूर्ति को रखवा दिया था और फिर पूजा पाठ शुरू कर दी। इसके बाद जब शनिवार के दिन सुबह पहुंचे तो वहां सबकुछ साफ था।
सोसाइटी वासियों का ये आरोप है कि बिल्डर ने रात में मंदिर सहित मूर्ति को हटवा दिया। इसकी जानकारी जब लोगों को मिली तो उनका गुस्सा ज्वाला की तरह फूट पड़ा। वहीं, लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है और बिल्डर के ऊपर हिंदू विरोधी होने का भी आरोप लगाया गया है।
अनिल राजपूत जो कि बिसरख थाना प्रभारी है इन्होंने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि लोगों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरह से मंदिर बनवाया था। सोसाइटी के ही किसी व्यक्ति ने फिर इस संबंध में बिल्डर और मेंटिनेंस डिपार्टमेंट में शिकायत की थी। इसके बाद मेंटिनेंस डिपार्टमेंट ने इस मंदिर को वहां से हटवा दिया। इस मामले को यहीं रोकने के लिए दोनों पक्षों की आपस में समझौता कराने की नाकाम कोशिश की जा रही है।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi