Greater Noida West

Greater Noida West: राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का समर्थन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: राष्ट्रीय कायस्थ महा परिषद (रजिस्टर्ड) द्वारा कानपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम के आयोजन को लेकर नोएडा एक्सटेंशन के चित्रांश परिवार और चित्रांश फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नवदुर्गा रेस्टोरेंट में किया गया। इस बैठक के संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: पैरामाउंट इमोशंस से दिल को झकझोर देने वाली ख़बर

बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना और पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिंहा, साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि इस महासमागम में भारतभर से करीब 30,000 कायस्थ बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, कायस्थ महासंगम के अंतर्गत 2,000 नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा गया है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सभी सोसायटी के लिए ज़रूरी ख़बर

इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। बैठक में चित्रांश परिवार के डॉ. राजीव वर्मा, अजय खरे, राकेश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, श्याम सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश, सनी, चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा, महासचिव प्रभास नंदन, जितेंद्र, नेफोवा के संस्थापक सदस्य मिहिर गौतम और नीरज श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।