Greater Noida West

Greater Noida West: पाम ओलंपिया में लाखों का डाका डालने वाले आरोपियों को देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: पाम ओलंपिया सोसाइटी में हुई चोरी का हुआ खुलासा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पाम ओलंपिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पाम ओलंपिया सोसाइटी (Palm Olympia Society) में डाका डालने आए आरोपियों को बिसरख थाना पुलिस (Bisrakh Police Station) की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की सूवनाओं के आधार पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के चोरी के गहने, 3,82,928 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
ये भी पढ़ेंः Supertech के 608 फ्लैट ख़रीदारों को कल मिलेगी ख़ुशियों की चाबी!

Pic Social Media

पॉम ओलम्पिया सोसाइटी में हुई थी चोरी

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत आने वाली पॉम ओलम्पिया सोसाइटी के अलग-अलग 2 फ्लैटों के अन्दर से लोहे के ओजारों की सहायता से गहने और कैश की चोरी किए थे। चोरी की जानकारी होने पर मकान मालिकों ने बिसरख थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसके बाद पुलिस की टीमे सीसीटीवी फुटेज और दूसरे साधनों के माध्यम से चोरों की तलाश करने में लगी थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस ने किया खुलासा

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी दी कि मंगलवार को बिसरख थाना पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दोनो फ्लेटों में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के पास से चोरी की घटना में शामिल समर गार्डन, जिला मेरठ निवासी वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम और जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जिला हापुड निवासी फरजन्द अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी किये गये गहने, 3,82,928 रुपये नगद और घटना में प्रयोग की जाने वाली कार बरामद की है।

ये भी पढ़ेंः Noida: L&T के फ्लैट ख़रीदारों को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा तोहफ़ा

बंद फ्लैट को बनाते थे निशाना

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर है, जो किसी भी सोसाइटी में अंदर घुसकर बन्द पडे फ्लैटों की रैकी करके मौका देखकर नगदी और जेवरात की चोरी कर लेते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फिल्ड यूनिट और डॉग स्कवायड से भी घटनास्थल का निरीक्षण कराया था। जांच के दौरान सोसाइटी के अंदर और बाहर जाने वाले मार्गा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संदिग्धो को चिन्हित किया गया था। पकड़े गए आरोपी वसीम उर्फ वसीम अकरम पर मेरठ, लखनऊ, नोएडा सहित कई जिलों में करीब 16 मामले दर्ज हैं।