Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स खून के आंसू रो रहे हैं!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: सोसाइटी के निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) खून के आंसू रो रहे हैं। वहीं सोसायटी (Society) के सिक्योरिटी गार्ड्स को वेतन न मिलने के कारण सोमवार को 70 सिक्योरिटी गार्ड्स हड़ताल पर चले गए। सिक्योरिटी गार्ड्स का आरोप है कि वेतन (Salary) की मांग करने पर उन्हें इस्तीफा देने की धमकी दी जा रही है, और साथ ही उन्हें 12 घंटे की बजाय 18 घंटे ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड्स के हड़ताल पर जाने से सोसाइटी की सुरक्षा पर संकट मंडराने लगा है, और सोसाइटी के निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में आवाज उठाने पर 50 लाख का नोटिस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस डिवीनो सोसाइटी (Ace Divino Society) का है। सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताया कि उन्हें तैनात करने वाली कंपनी, आइडियल रियल टेक सिक्योरिटी एजेंसी (जी4एस), एक एमएनसी है, जो पिछले दो महीनों से उनका वेतन नहीं दे रही है। वेतन की मांग करने पर उन्हें अपमानित किया जाता है और कहा जाता है कि वे इस्तीफा दे दें। एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guards) ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण उसके घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है, और उसे राशन भी नहीं मिल रहा है।

सोसाइटी के निवासियों ने क्या कहा?

सोसाइटी (Society) के निवासियों ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) के हड़ताल पर जाने के बाद उनकी सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है। सोसाइटी में कुल 1572 परिवार रहते हैं, जो अब बिना सुरक्षा के रहने को मजबूर हैं। निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने सुरक्षा के लिए ऐसी कंपनी को जिम्मेदारी दी है, जो अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं दे पा रही है, जिससे निवासियों को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।