Greater Noida West

Greater Noida West: मेंटेनेंस को लेकर रेजिडेंट्स ने बिल्डर को घेरा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में हुआ जमकर हंगामा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित सीआरसी सुब्लिमिस सोसाइटी (CRC Sublimis Society) के निवासियों ने शनिवार को सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रदर्शन किया। सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि मेंटिनेंस चार्ज (Maintenance Charge) में बढ़ोत्तरी के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं। निवासियों ने मेंटिनेंस ऑफिस के बाहर बिल्डर और मेंटिनेंस एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

ये भी पढे़ंः Noida: FITJEE कोचिंग सेंटर पर पेरेंट्स ने क्यों किया हंगामा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः New Noida: न्यू नोएडा में ज़मीन अधिग्रहण पर एक्शन तेज

सोसाइटी के निवासी चेतन, कशिश ने जानकारी दी कि सुविधाओं के नाम पर व्यवस्थाएं बिलकुल भी सही नहीं है। उसके बाद भी प्रबंधन की तरफ से बिना सूचना और बैठक के रखरखाव शुल्क बढ़ा दिया है। अभी रखरखाव शुल्क (Maintenance Charge) 2 रूपये 65 पैसे प्रति स्क्वायर और जीएसटी (GST) अलग से है। इसके बाद अब प्रबंधन ने रखरखाव शुल्क को 4.15 और जीएसटी कर दिया गया है। निवासियों की तरफ से बैठक करने के लिए कहा जा रहा है तो प्रबंधन करने को तैयार नहीं है।

निवासियों ने कहा कि उन्होंने कई बार बिल्डर से सामान्य बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। इसके साथ ही बिल्डर द्वारा पहले किए गए वादे, जैसे जल अक्वेरियम, स्वचालित वाहन स्कैनर, छोटा गोल्फ मैदान और बेहतर सुरक्षा सुविधाएं, आज तक पूरे नहीं किए गए। सोसाइटी में बाथरूम शाफ्ट की जाली का काम, पार्क और ग्रीन एरिया का रख रखाव और सीपेज की समस्याएं भी लंबित है। साथ ही, हरियाली, उपकरण और लिफ्ट सेवाओं की स्थिति भी बेहद खराब है।