Greater Noida West

Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में AOA चुनाव को लेकर ताजा अपडेट जरूर पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिस सोसाइटी में आगामी एओए चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। सोसाइटी के आम निवासियों में आक्रोश बढ़ते देख, डिप्टी रजिस्ट्रार ने चुनावी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 8 बड़ी समस्याएं जिनसे जूझ रहे हैं लोग

पंचशील हाइनिस में एओए के चुनावों को लेकर गंभीर असंतोष व्याप्त है। माह फरवरी 2025 से एओए-चुनावी गतिविधियों की शुरुआत हुई, लेकिन 16 फरवरी 2025 को आयोजित जीबीएम में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगा। सोसायटी के निवासियों के अनुसार, आगामी एओए चुनाव समिति में अपने पसंदीदा खास निवासियों को चुनने के लिए एओए-अध्यक्षा अंजलि नेगी व सचिव विजय रस्तोगी ने अनुचित और संवैधानिक तरीके अपनाए जिससे आने वाले पूरी चुनावी प्रक्रिया पर मनमानी कर सकें, जिसको लेकर सोसायटी के आम निवासियों में आक्रोश गहराता चला गया और इसकी शिकायत डीआर महोदय ऋषभ अग्रवाल से की गई।

एओए के ही दूसरे पैनल के 2 सदस्यों अनुज कुमार एवं रक्त मणि पाण्डेय जो वर्तमान AOA के सदस्य है साथ ही एक निवासी संजीव शर्मा की DR ऋषभ अग्रवाल को दिये गये अपनी शिकायती पत्र में एओए पर आरोप लगाया गया है कि चुनाव समिति गठन में पारदर्शिता नहीं बरती गई, और एकतरफा तरीके से 10 सदस्यों की घोषणा कर दी गई एवं GBM बैठक में में विधिवत् कोरम का अभाव था। इस बेईमानी व नियमविरुद्ध चुनाव समिति के 10 सदस्यों की नियुक्ति की गई।

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार ने 28 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने फैसला दिया है कि 16-02-25 की जीबीएम को निरस्त किया जाता है साथ ही चुनाव समिति को भी अमान्य घोषित कर दिया है और उस दिन लिए गए सभी निर्णय स्वतः निरस्त कर दिया गया है।

अब प्रस्तावित विवादित चुनाव जो 9 मार्च 2025 (रविवार) को होने थे, पूर्ण रूप से टल चुका है।‌ ज्ञात हो कि इससे पहले भी डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में AOA के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें दर्ज कराई गई है, जिन पर अभी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मिनटों में पहुंचेंगे गाजियाबाद..जानिए कैसे?

डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के इस आदेश से सोसायटी के सभी न्यायप्रिय व कानून में विश्वास रखने वाले सभी सोसाइटी निवासियों को राहत मिली है तथा डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय को धन्यवाद देते हुए इस आदेश को सत्य की जीत बताया है, सोसाइटी निवासी एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रत्येक स्तर पर अपना प्रयास कर रहें हैं जिसमें डीआर के इस निर्णय की महत्वपूर्ण भूमिका है।