Greater Noida West

Greater Noida West: सबसे अच्छी और बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए सबसे अच्छी और बड़ी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर शहर और खास तौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) पर स्थित किसान चौक से चार मूर्ति हटा दी गई है। अब अंडरपास (Underpass) का काम शुरू कर दिया गया है। यह लाखों लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोग इस दिन का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढे़ंः Supertech के फ्लैट खरीदारों को नए साल से पहले NBCC ने अच्छी ख़बर दे दी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

82 करोड़ की लागत और इतना लगेगा समय

किसान चौक (Kisan Chowk) पर बनने वाला यह अंडरपास करीब 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा। इसके निर्माण पर अनुमानित 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। अंडरपास बनने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए अस्थायी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक (Traffic) को आसानी से डायवर्ट किया जा सके और निर्माण कार्य बिना बाधा के निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। पहले चरण में बिसरख की तरफ किसान चौक से 60 मीटर रोड पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी के मंदिर पर बवाल का सच क्या?

800 पेड़ होंगे शिफ्ट जाम की समस्या होगी खत्म

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक (चार मूर्ति गोल चक्कर) पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण के लिए वन विभाग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 800 पेड़ों को शिफ्ट करने और 200 पेड़ों को काटने की अनुमति प्रदान कर की है। इस अंडरपास का निर्माण स्थानीय निवासियों और यात्रियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए किया जा रहा है। जिसके तहत यहां बड़े पैमाने पर पेड़ों को शिफ्ट किया जाना आवश्यक है।