Greater Noida West

Greater Noida West: जाम ख़त्म करने के लिए अथॉरिटी का मास्टर प्लान पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के लोगों को मिलेगा जाम से राहत, पढ़िए अथॉरिटी का मास्टर प्लान

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंसने के कारण न सिर्फ उनका कीमती समय खराब होता है बल्कि ईंधन की भी बर्बादी होती है। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जाम से राहत दिलाने की तैयारी हो रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने जाम वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया है। उन स्थानों पर बाटलनेक दूर करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण होगा। साथ ही रोड इंजीनियरिंग सही की जाएगी। जाम की समस्या खत्म होने से राहगीरों के ईंधन व समय की बचत होगी। वहीं वायु प्रदूषण भी कम होगा।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat: बड़ी ख़ुशख़बरी..दिल्ली से सीधे श्रीनगर जाएगी वंदे भारत

Pic Social Media

तेजी से हो काम

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में सड़कों पर जाम की समस्या से निवासी परेशान हैं। इसका सबसे बड़ा कारण बाटलनेक, सड़क न चौड़ी होना और गोलचक्कर की चौड़ाई ज्यादा होना है। रोड इंजीनियरिंग में भी कमियां हैं। इससे कई प्रमुख सड़कों पर जाम लगता है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहरि करते हुए इसके समाधान के लिए जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए।

चार मूर्ति गोलचक्कर (गौड़ चौक) अंडरपास का निर्माण भी जल्द ही शुरू कराने को कहा गया है। यह अंडरपास 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। यहां से सर्विस लाइनों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए हाल ही में वन विभाग से अनुमति भी मिल गई है।

ये भी पढ़ेंः Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

यहां भी खत्म होगा जाम का झाम

इसके साथ ही इटैड़ा गोलचक्कर पर यूटर्न बनाने और सड़क को चौड़ा करने का काम जल्द पूरा करने को कहा है। यूटर्न और रोड के चौड़ीकरण हो जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। गौड़ सिटी वन व टू के बीच की रोड पर सब्जी मंडी के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए वर्क सर्किल एक की टीम सर्वे कर रही है। 130 मीटर रोड पर चौड़ीकरण का काम भी जल्द कराने को कहा गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक्सपो मार्ट के पीछे नासा पार्किंग से लेकर शारदा विश्वविद्यालय गोलचक्कर तक रोड का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। एक्सपो मार्ट में आयोजनों के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है। कासना बस डिपो के पास रोड यूटर्न का निर्माण भी शुरू हो गया। सीईओ ने ट्रैफिक की समस्या वाले दूसरे जगहों का अध्ययन कर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।

जानिए क्या बोले लोग

नवनीत गुप्ता, व्यापारी, ग्रेटर नोएडा ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम से माल की ढुलाई में बहुत समय लगता है। स्टाफ भी कई बार समय पर नहीं पहुंच पाता। प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सचिन, व्यापारी, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुबह शाम घंटों जाम लगा रहता है। व्यापारी, उद्यमी, आफिस जाने वाले लोग सभी को परेशानी होती है। अब प्राधिकरण ने इस पर काम शुरू किया है।

अंकुर गोयल, ग्रेटर नोएडा के अनुसार ग्रेटर नोएडा में पिछले चार पांच साल से जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। सुबह शाम सबसे ज्यादा समस्या होती है।

प्रकाश झा, नोएडा ने बताया कि नोएडा के एंट्री प्वाइंट सेक्टर 14ए के पास ही जाम की समस्या रहती है। पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। नोएडा प्राधिकरण ने इस पर कार्रवाई शुरू की है।

सेक्टर 62 में काफी संख्या में ऑफिस मौजूद हैं। यहां सुबह शाम जाम लग जाता है। सुबह आफिस और शाम को घर पहुंचने में लोगों को देरी होती है। नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर समस्या से निजात दिलाने का काम शुरू किया है, जिससे काफी खुशी हूं। – नेहा कौशिक, नोएडा