नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है..कहावत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन(Shri Radha Sky Garden) सोसायटी में रहने वाली रजनी राजेंद्र झा(Rajni Rajendra Jha) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिन्होंने शादी के बाद भी रजनी ने हिम्मत ना हारते हुए कड़ी मेहनत से भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की सीएस प्रोफेशनल परीक्षा – 2023 में ऑल ओवर इंडिया में 7 वीं रैंक हासिल की है। जिसके बाद तो सोसायटी समेत परिजनों की तरफ से बधाई का तांता लग गया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West:इन दो सोसायटी में बनेंगे 2 नए थाने!
मूलरूप से बिहार की रहने वाली रजनी की चार साल पहले शादी हुई थी। बावजूद इसके रजनी ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत पढ़ाई भी जारी रखी और सीएस क्रैक करके ही दम लिया।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंद्रयान3 की लागत 615 करोड़ और कमाई 30 हजार करोड़
रजनी की सफलता देश की बेटियों के लिए बड़ा उदाहरण है। साथ ही उन परिवारों के लिए भी जो ये सोचते हैं कि बेटियां शादी के बाद कुछ नहीं कर सकती हैं। देश के हर माता पिता को अपने बेटियों को आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर जरूर देना चाहिए और कदम कदम में उनका हौसला बढ़ाए रखना चाहिए, ताकि देश की हर एक लड़की गर्व महसूस कर सके और देश का नाम बुलंदियों पर लेकर जा सकें।