Water entered the flat of Samridhi Grand Avenue

Greater Noida West: बाहर बारिश, अंदर समंदर बना सोसायटी का फ्लैट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: गुड़गांव के बाद शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं पानी के लिए लोग तरस रहे हैं तो कहीं पानी इतना की फ्लैट में घुस जा रहा है जिससे फ्लैट खरीदार परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: फ्लैट बायर्स के 4.84 करोड़ बकाये पर इस बिल्डर का ऑफिस सील

तस्वीरें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू (Samridhi Grand Avenue) की है जहां टावर नंबर D-003 के फ्लैट में अचानक से पानी घुस गया। पानी इतना की पूरा फ्लैट पानी पानी हो गया। फ्लैट के मालिक डॉ. हरिमोहन गर्ग जी ने मेंटनेंस टीम को इसकी जानकारी दी। प्लंबर आया लेकिन ये बता नहीं पाया कि फ्लैट के अंदर पानी घुसा तो घुसा कैसे। फ्लैट मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आगे क्या हुआ, आप खुद देख लीजिए

इसमें कोई शक नहीं कि बारिश की वजह से निवासियों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है लेकिन बारिश की वजह से फ्लैट के अंदर पानी घुस जाए ये बात कई बार हजम नहीं होती।