Gaur City

Greater Noida West: Gaur City के हल्दीराम स्वीट्स पर छापा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Gaur City के हल्दीराम आउटलेट पर छापा, जानिए क्या है मामला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी (Gaur City) के हल्दीराम स्वीट्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बदबूदार रसमलाई (Rasmalai) मामले में अब गौतमबुद्ध नगर खाद्य विभाग (Gautam Buddha Nagar Food Department) की टीम ने हल्दीराम आउटलेट पर पहुंची और यहां से रसमलाई के सैंपल कलेक्ट किए। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हल्दीराम आउटलेट (Haldiram Outlet) से जोमैटो (Zomato) एप्लीकेशन के जरिए से रसमलाई ऑर्डर करने के बाद एक कस्टमर ने इसकी शिकायत की थी।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सोसायटी के लोग खुद कह रहे हैं..यहां भूलकर भी फ्लैट नहीं लेना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शिकायत में ग्राहक ने कहा है कि जब उन्होंने रसमलाई का डिब्बा खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद उन्होंने रसमलाई की एक बाइट खाई, जिसका अनुभव काफी अजीब था। इस मामले में ग्राहक ने शिकायत दर्ज कराई है और इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम हल्दीराम आउटलेट पर पहुंची और रसमलाई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

नवरत्न फाउंडेशन (Navratna Foundation) के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को लेकर बताया कि मैंने जोमैटो एप्लीकेशन के जरिए से हल्दीराम आउटलेट से रसमलाई मंगवाई। रसमलाई के साथ छोले भटूरे, वडा पाव और दाल मखनी भी ऑर्डर की थी। इसके लिए मैं 582 रुपए का बिल दिया। जब मैंने रसमलाई के डिब्बा खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी। और जब मैंने रसमलाई की एक बाइट खाए, जिसका टेस्ट मुझे बहुत अजीब लगा। इस विषय में मैंने शिकायत की है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में स्थित हल्दीराम आउटलेट के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि विवेक श्रीवास्तव ने खाद्य विभाग से शिकायत की है कि उनके घर में रसमलाई रखी है जिसका सैंपल वो लैब टेस्ट के लिए भेज सकते हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सोसायटी के लोग खुद कह रहे हैं..यहां भूलकर भी फ्लैट नहीं लेना

विवेक श्रीवास्तव ने दी जानकारी

विवेक ने आगे बताया कि आजकल सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट और होटल में अच्छा खाना मिल ही नहीं रहा है। आम लोगों को भरोसा हल्दीराम जैसी बड़ी कंपनी पर होता है। पर अब हल्दीराम जैसी कंपनी भी धोखाधड़ी करने लगी है। कई दिनों पुरानी रसमलाई को बेचा जा रहा है, जो लोगों की सेहत के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। रसमलाई ही नहीं बल्कि अन्य खाद्य सामग्री पर भी लापरवाही की जा रही है। इस मामले में अब एक्शन हो रहा है। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हल्दीराम के आउटलेट छापा मारा, जिसमें रसमलाई के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।