बुलंद होते हैं इरादे अगर तो मुश्किलें आसां हो जाती हैं। टूट जाती हैं सब चट्टानें और राहें बनती जाती हैं। आज फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रों की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। निवासियों ने मेट्रों की मांग को लेकर एक मूर्ति चौक पर आज फिर जोरदार प्रदर्शन किया और यूपी की योगी सरकार से जल्द इलाके में मेट्रो सेवा शुरू करवाने की मांग की। आपको बता दें नेफोवा के नेतृत्व में रेजिडेंट्स पिछले 1 साल से फ्लैट, पजेशन, रजिस्ट्री को लेकर आवाज़ बुलंद किए हुए हैं।
जैसा कि पिछली मीटिंग में तय हुआ था की फरवरी के पहले सप्ताह में निवासियों के द्वारा जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन पुनः करने जाया जाएगा उसी कड़ी में 28 जनवरी को एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल निवासियों के द्वारा किया जाएगा।
ऐसा इस मेट्रो की मांग को लेकर आंदोलन कर रही सामाजिक संस्था नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है। आंदोलन की रणनीति बनाने वाले टीम के सदस्य रोहित मिश्रा का कहना है कि बिना पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं मेट्रो के उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर का यह क्षेत्र अधूरा है अत: केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी डीपीआर फाइनल करके टेंडर निकाले
आज के प्रदर्शन में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग सोसाइटीज के निवासियों ने सम्मिलित होकर जल्द मेट्रो के काम को प्रारंभ करने की मांग की आवाज को बुलंद किया।
इसी के साथ आज प्रदर्शन में शामिल निवासियों ने धरना स्थल पर ही एक दूसरे का लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए मुंह मीठा किया एवं मेट्रो की मांग पूरी होने तक अनवरत प्रयास जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
आज के प्रदर्शन में रविंद्र सिन्हा, दीपक गुप्ता,शैलेश कुमार सिंह, रंजना सिंह, पवन चौधरी, योगेश श्रीवास्तव, आर सी भट्ट, मनोज शर्मा,अनुराग खरे , अनिल रात्रा, एल डी शर्मा अशोक श्रीवास्तव,डॉ सुहैल ख़ान, एवं अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हुए थे।