ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी Earthcon संस्कृति अपार्टमेंट (Earthcon Sanskriti Apartment) के फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोसायटी के दिवालिया होने के बाद नियुक्त Insolvvency Professional(IRP) गौरव कटियार (Gaurav Katiyar) लगातार नोटिस भेजकर फ्लैट खरीदारों पर प्रेशर बना रहे हैं। जिसे लेकर आज दोपहर 12 बजे एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें चौकी इंचार्ज भरत सिंह भी शामिल होंगे
क्या है पूरा मामला
दरअसल IRP के नोटिस के मुताबिक अर्थकॉन संस्कृति के फ्लैट खरीदारों पर लाखों रुपया बकाया है जिसमें बिजली, पानी, लिफ्ट मेंटनेंस शामिल है। पूरे मामले पर जब ख़बरीमीडिया की टीम ने आशीष मिश्रा, मनु शर्मा, आशीष गिरी से बात की तो कहानी कुछ और ही निकलकर सामने आई।
आरोपों के मुताबिक जो निवासी यहां रह रहे हैं उनके घरों में प्रीपेड मीटर लगे हैं ऐसे में बिजली बिल नहीं जमा करने का सवाल ही नहीं उठता। दूसरी तरफ कॉमन एरिया चार्ज जिसमें लिफ्ट मेंटनेंस शामिल है..जिसके रेट पहले 1.18 रुपए के हिसाब से तय किया गया था। IRP ने उसे बढ़ाकर 2.36 रुपए कर दिया। यानी की दोगुना। जबकि मेंटनेंस के नाम पर सुविधाएं नाम मात्र की है। आरोप ये भी है कि गार्ड सिर्फ गेट पर मौजूद रहते हैं..साफ-सफाई के नाम पर एक-दो लोग ही रखे हुए हैं। ऐसे में बढ़ा हुआ मेंटनेंस का सवाल कहां उठता है। सोसायटी की सुरक्षा राम भरोसे है।
स्थानीय निवासियों का ये भी कहना है कि जिस मेंटनेंस और बिजली बिल की बात IRP कर रहे हैं मुमकिन है वो सोसायटी के ऐसे लोगों के हैं जिनके फ्लैट बंद हैं। जाहिर है अगर बकाया लेना ही है तो ऐसे लोगों से वसूला जाना चाहिए। निवासियों का कहना है कि ऐसे लोग जो फ्लैट बंद करके कहीं बाहर रह रहे हैं उनके फ्लैट से वसूली की जाए तो मुमकिन है कुल बकाए का बड़ा हिस्सा निकल आए। वजह चाहे जो भी हो लेकिन प्रोजेक्ट के Insolvency में जाने से सोसायटी के लोगों का सिरदर्द बढ़ गया है।