haryali teej in mahagun mantra 2

Greater Noida West: Mahagun Mantra में हरियाली तीज की तैयारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Mahagun Mantra: हरियाली तीज पर कई तरह के ख़ास कार्यक्रम की तैयारी

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra2) में 7 अगस्त की हरियाली तीज को लेकर महिलाओं ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 12 नहीं दिल्ली-NCR के 30 प्राइवेट स्कूलों पर ग्रहण!..DPS सहित ये बड़े नाम शामिल

हनुमान मंदिर महिला मंडली ने तैयारियों को लेकर इसके लिए मीटिंग भी की है। हरियाली तीज को लेकर सोसायटी की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सेंट्रल पार्क में मेंहदी लगवाने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही महिलाएं, रैंप, डांस से लेकर कई तरह की परफॉर्मेंस देने की भी तैयारी कर रही हैं। इसके साथ क्लब हऊस में प्रतिभागी महिलाओं के लिए खाने का इंतजाम किया जायेगा।

हरियाली तीज 2024 कब है?

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 6 अगस्त 2024 को रात 7 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा.

हरियाली तीज 2024 शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन किया जाता है. 7 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 9 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सुबह 10 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है. वहीं शाम को 5 बजकर 27 मिनट से रात 7 बजकर 10 मिनट तक पूजा कर सकते हैं. बता दें कि हरियाली तीज का पर्व विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है.

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज प्रकृति के सौंदर्य और मानसून के आगमन का उत्सव है यह त्यौहार विवाहित ,नव विवाहित महिलाओं के सौभाग्य और कल्याण के लिए माना जाता है इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है और अपने सुखी और वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद  प्राप्त करती हैं, माना जाता है इस दिन व्रत करने से पति की आयु लंबी होती है।