Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले अब जाम को कहेंगे गुड बाय

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लगने वाला जाम अब जल्द ही लोगों को नहीं सताएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा दिलाने के लिए 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास बन रहे यूटर्न का निर्माण कार्य करीब करीब पूरा हो गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से इसे शुरू भी कर दिया जाएगा। इसके बनने से वाहन चालकों को इटेड़ा, शाहबेरी (Shahberi) और क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) की तरफ जाने में काफी आसानी होगी।
ये भी पढ़ेंः वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में निवासियों की संख्या बढ़ने से यहां आए दिन ही जाम लगने लगा है। पर्थला फ्लाईओवर (Perthala Flyover) खुलने के बाद 130 मीटर रोड स्थित सभी गोलचक्करों पर जाम लग जाता है। जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए कराए गए सर्वे में इटेड़ा गोलचक्कर को बंद कर गोलचक्कर के दोनों तरफ यूटर्न का इस्तेमाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट करने की सहमति बनी थी।

ये भी पढे़ंः अच्छी ख़बर..अब Challan के लिए नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर
प्राधिकरण से प्राप्त जानकरी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास निर्माणाधीन यूटर्न का काम आखिरी चरण में पहुंच गया है। आने वाले 5 से 10 दिन में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और इटेड़ा की ओर से आने वाले वाहन सेक्टर-16 बी पेट्रोल पंप के सामने बने यूटर्न का प्रयोग कर चारमूर्ति गोलचक्कर की तरफ जाएंगे। वहीं, एकमूर्ति गोलचक्कर की ओर से आने वाले वाहन शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए इटेड़ा गोलचक्कर के आगे चारमूर्ति की तरफ बने यूटर्न का प्रयोग करेंगे।
इसके साथ ही गौर सिटी (Gaur City) के आसपास भी लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए अंडरपास बनाने की भी योजना है। इसके लिए कवायद चल रही है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आर.ए. गौतम के मुताबिक इटेड़ा गोलचक्कर के पास यूटर्न का काम पूरा होने वाला है। आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। अगले कुछ दिनों में यूटर्न चालू कर दिया जाएगा। जाम से निजात के लिए अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रेडलाइट की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत पाने के लिए निवासी यहां रेडलाइट की मांग उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि गोलचक्कर हटाकर रेडलाइट लगाई जाए। गौर चौक पर रोज जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। आरसी पांडेय का कहना है कि मेट्रो और अंडरपास ही जाम को स्थायी रूप से खत्म कर सकता है।

बस-वे का निर्माण कार्य भी जारी


ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए 130 मीटर पर नए लेन का निर्माण हो रहा है। इसे बस-वे के रूप में विकसित किया जा रहा है। एकमूर्ति रोटरी से औद्योगिक सेक्टर-12 और सैनी गांव तक करीब 4.5 किलोमीटर लंबे बस-वे का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा