उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों को अब जल्दी ही जाम के झाम से छुटकारा मिलने वाला है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) में देश की पहली हाई स्पीड नमो भारत रैपिड रेल (Rapid Rail) का शुभारंभ कर दिया है। साहिबाबाद (Sahibabad) से दुहाई (Duhai) तक के सेक्शन की शुरुआत के साथ ही नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने गाजियाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से आरआरटीएस से जोडने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। जल्द ही रैपिड रेल चलने से न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है बल्कि यहां से एनसीआर का सफर भी आसान होने जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: सड़क पर दौड़ने वाली 40 हजार गाड़ियों पर संकट
ये भी पढ़ेंः Delhi: सराय काले खां फ्लाईओवर को लेकर गुड न्यूज़ आ गई
NCRTC के प्रस्ताव के बाद न सिर्फ लोगों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाम से राहम मिलेगी बल्कि साथ ही आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट से एनसीआर का सफर भी आसान हो जाएगा। कई इलाकों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होने से विकास को पंख लगेंगे और ग्रेनो में रियल एस्टेट सेक्टर को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है।
जाम से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को बसे हुए कुछ साल ही हुए हैं लेकिन यहां जाम की समस्या हर किसी को बहुत ज्यादा परेशान कर देती है। प्राधिकरण यहां कई फ्लाईओवर बनाने की योजना भी बना रहा है। लेकिन इससे पहले रैपिड रेल के प्रस्ताव ने लोगों को राहत दे दी है। यह रूट स्वीकृत होता है तो माना जा रहा है कि अगले पांच साल में यहां रेल दौडने लगेगी। ऐसे में यहां रहने वाले लोग सीधे गाजियाबाद और दिल्ली के सराय काले खां और अन्य इलाकों से जुड जाएंगे।
रियल एस्टेट सेक्टर में भी खुशी की लहर
किसी भी इलाके के विकास में सबसे बड़ा कारण कनेक्टिविटी का होता है। रैपिड रेल देश के सबसे आधुनिक कनेक्टिविटी के माध्यमों में से एक है। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर इसे लेकर खूब खुशी है। क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष और गौर ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौर ने कहा कि कनेक्टिविटी बेहतर होगी तो इसका सीधा लाभ यहां रहने वाले लोगों और यहां रहने की प्लानिंग कर रहे लोगों को होगा। इससे आने वाले समय में ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के असपास के इलाकों का भी तेजी से विकास होगा।
वहीं ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर अमीश भूटानी ने कहा कि रैपिड ट्रेन से ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो के जुडने से यहां के विकास में तेजी आएगी। रेजीडेंशियल के साथ ही कमर्शियल सेक्टर को भी पंख लगने तय हैं। यहां रहने वाले लोगों के साथ ही व्यापारियों और इंडिस्ट्रीज को भी इसका लाभ होगा। साथ ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi