Greater Noida West के लोगों के लिए मायूस करने वाली ख़बर
ये ख़बर उन लाखों लोगों के लिए है जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में रहते हैं। नोएडा एक्सटेंशन, जिसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाम से जाना जाता है, में मेट्रो का सपना फिलहाल अधूरा ही रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए कोई फंड निर्धारित नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
मेट्रो की मांग करते थक गए लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग लंबे समय से यहां पर आधारभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी को पूरा करने के लिए सिटी बसों के साथ-साथ मेट्रो सेवा की मांग भी लगातार उठाई जा रही है। बिल्डरों ने इस इलाके को नोएडा एक्सटेंशन के नाम से विकसित किया और मेट्रो के नाम पर फ्लैट बेचे। लेकिन अब सब बेकार लगने लगा है।
बजट की निराशा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस मांग को लेकर स्थानीय गोल चक्करों से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक धरना प्रदर्शन हो चुका है। लेकिन बजट में भी ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए मेट्रो की कोई बात नहीं हुई है। यह बजट उनके सपनों पर फिर से पानी फेर गया है।
फंड की घोषणा नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया, तो उन्होंने यहां मेट्रो के लिए किसी भी तरह के फंड की घोषणा नहीं की। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच पहले से मेट्रो चल रही है। लेकिन नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक नई मेट्रो लाइन बनाने के लिए कोई फंड नहीं मिला है। इससे अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो जल्द पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है।
प्रस्तावित मेट्रो लाइनों का भविष्य अधर में
केंद्रीय बजट में फंड की घोषणा नहीं होने से अब इन मेट्रो लाइनों का भविष्य अधर में है। स्थानीय लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार इन मेट्रो लाइनों के लिए फंड जारी करेगी।
- नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- नोएडा सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन
- परी चौक से जेवर
- जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली
केंद्र सरकार से ही मिलना है बजट
यह सभी मेट्रो परियोजनाएं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बननी हैं, लेकिन एनसीआर का हिस्सा होने के नाते इसके लिए बजट केंद्र सरकार से ही मिलना है। बजट में फंड का निर्धारण नहीं हुआ, जिससे इन लाइनों पर काम जल्द शुरू होने की संभावना खत्म हो गई है।
डीपीआर और फंड का अभाव
नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक प्रस्तावित मेट्रो को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में ही मामला तय नहीं हो पाया है। सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो लाइन की डीपीआर तैयार हो चुकी है और केंद्र की मंजूरी के लिए भेजी गई है। इसके बावजूद बजट में फंड की घोषणा नहीं होने से स्थानीय लोग निराश हैं।