A big gift to supertech ecovillage-1

Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-1 के लोगों की बड़ी परेशानी दूर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा इलाका भीड़ भाड़ वाला है। परेशानी तब और बढ़ जाती है जब स्कूल पास में हो और पेरेंट्स को बच्चों को साथ लेकर पैदल सड़क पार करना हो। सालों से सुपरटेक इकोविलेज-1 के बच्चे जो सड़क के उस पर सेंट जॉन स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें पैदल स्कूल जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन यहां के निवासियों का सतत प्रयास, विधायक तेजपाल नागर जी का फौलोअप, माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा की कर्मठता और प्राधिकरण की मुस्तैदी की वजह से आज यहां के निवासी इन्हें धन्यवाद कहते नहीं थक रहे हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर आसानी से इकोविलेज-1 और निराला ग्रीन शायर पर बने फुटओवर ब्रिज पर आसानी से आ-जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Property Detail: अब घर बैठे प्रॉपर्टी से जुड़ी हर जानकारी चेक करें

13 फरवरी को सांसद महेश शर्मा ने दो नए फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया, जो कि 9 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए हैं। इन ब्रिजों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, ताकि स्थानीय लोग आसानी से सड़क पार कर सकें। इन फुटओवर ब्रिजों की खासियत यह है कि इनमें लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है, ताकि जो लोग सीढ़ियों से चढ़ने में असमर्थ हैं, वे लिफ्ट का उपयोग कर सकें। यह कदम वृद्ध, बच्चों और विकलांग व्यक्तियों के लिए बेहद सहायक साबित होगा। इको विलेज वन सोसायटी और यथार्थ हॉस्पिटल के पास बने ये ब्रिज क्षेत्रवासियों को खासतौर पर राहत देंगे।

इस उद्घाटन समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद महेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया और उनके नेतृत्व की सराहना की। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के CEO श्रीमान एन जी रवि कुमार के साथ अन्य अधिकारी, फुट ओवर बनाने वाली कंपनी के अधिकारी, आस पास कि सोसाइटी के गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में निवासी शामिल हुए।

इकोविलेज 1 के निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण रिकॉर्ड समय में हुआ है। इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर इकोविलेज 1 और आस पास के सोसाइटी निवासी बहुत समय से मांग कर रहे थे। इसके बनने से निवासियों को एक्स्प्रेस वे के दूसरी ओर सेंट जॉन्स और दूसरे स्कूल एवं मार्केट कंप्लेक्स जाने में नागरिकों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सोसाइटी में रह रहे निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं के लेकर सजग है एवं उनका निराकरण कर रही है।

निवासियों ने इस क्षेत्र के विधायक माननीय तेजपाल नागर और ऑथोरिटी के अधिकारियों को इस एरिया में गंगा वॉटर कि सप्लाई, टूटी सड़क को बनाना, बचे नाले को ढकने, रोड किनारे कटिले तार से बरेकेडिंग कर हरित पार्क डेवलप करने के साथ अन्य समस्याओं के लिए ज्ञापन सौपा, जिसे पूरा करवाने का आश्वासन माननीय विधायक ने दिया। उपस्थित नागरिकों ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों को रिकॉर्ड समय में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।